होटल में सेक्स करने के बाद शादी से इनकार, महिला ने काट डाला प्राइवेट पार्ट, ब्वॉयफ्रेंड ने कर दी हत्या
Published on: 14 Dec 2025 | Author: Kuldeep Sharma
पंजाब के लुधियाना में एक होटल के कमरे में हुई महिला की हत्या ने सनसनी फैला दी है. यह मामला प्रेम संबंध, शादी के दबाव और हिंसक टकराव से जुड़ा बताया जा रहा है.
पुलिस जांच में सामने आया है कि होटल में ठहरे प्रेमी युगल के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि बात हत्या तक पहुंच गई. घटना के बाद आरोपी फरार हो गया था, जिसे देर रात पुलिस ने दबोच लिया. अब मामले से जुड़े कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आ रहे हैं.
होटल में मिला शव, मचा हड़कंप
शनिवार शाम लुधियाना के इंडो-अमेरिकन होटल में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक कमरे में महिला का शव अर्धनग्न अवस्था में मिला. महिला के चेहरे पर चोट के निशान थे और नाक से खून बहा हुआ था. होटल स्टाफ ने तुरंत पुलिस को सूचना दी. शुरुआती जांच में मामला संदिग्ध लगने पर पुलिस और फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया गया.
तीन घंटे साथ, फिर अकेला निकला आरोपी
पुलिस जांच में पता चला कि मृतक महिला रेखा होटल में अमित निषाद नामक युवक के साथ आई थी. दोनों ने कमरा किराए पर लिया और करीब तीन घंटे तक साथ रहे. इसके बाद अमित अकेले ही होटल से बाहर निकल गया. होटल मैनेजर के पूछने पर उसने खाना लेने जाने की बात कही, लेकिन वह वापस नहीं लौटा. कुछ देर बाद कमरे की जांच की गई, जहां महिला मृत पाई गई.
शादी के दबाव ने बढ़ाया विवाद
डीसीपी रुपिंदर सिंह के अनुसार रेखा विवाहित थी और पति से अलग रह रही थी. उसके दो बच्चे हैं. अमित और रेखा के बीच लंबे समय से दोस्ती थी और वे अक्सर मिलते थे. होटल में दोनों के बीच शादी को लेकर बहस हुई. रेखा शादी का दबाव बना रही थी, जबकि अमित इसके लिए तैयार नहीं था. इसी विवाद ने हिंसक रूप ले लिया.
गुस्से में हत्या, आरोपी की बिगड़ी हालत
पुलिस के मुताबिक झगड़े के दौरान महिला ने कटर से अमित पर हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. दर्द और गुस्से में अमित ने कथित तौर पर रेखा का गला घोंट दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. घटना के बाद आरोपी की हालत भी बिगड़ गई और उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती होना पड़ा.
पुलिस गिरफ्तारी और जांच
घटना के बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और सेफ सिटी कैमरों की मदद से आरोपी की लोकेशन ट्रेस की. देर रात गांव मेहरबान इलाके से अमित निषाद को गिरफ्तार कर लिया गया. उसकी तबीयत खराब होने के कारण उसे पीजीआई चंडीगढ़ में भर्ती कराया गया है. फॉरेंसिक टीम ने कमरे से कटर, चादर और अन्य साक्ष्य जुटाए हैं. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच गहराई से जारी है.