दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर बड़ा हादसा, पिकअप वैन में लगी आग; जिंदा जले 3 लोग
Published on: 17 Dec 2025 | Author: Shilpa Srivastava
अलवर: राजस्थान के अलवर में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर एक भीषण हादसा हुआ है. इस एक्सीडेंट में करीब तीन लोगों की मौत हो गई है. यह हादसा तब हुआ, जब एक पिकअप वैन, दूसरी गाड़ियों से टक्कर हो गई. इसके बाद पिकअप वैन में आग लग गई. खबरों के अनुसार, इस हादसे में एक व्यक्ति की हालत गंभीर है. यह घटना मंगलवार देर रात रेनी पुलिस स्टेशन इलाके के पास हुई.
बता दें कि पिकअप कार दिल्ली से जयपुर जा रही थी. यह गाड़ी एक्सप्रेसवे पर दूसरी गाड़ियों से टकरा गई, जिससे आग लग गई जो तेजी से पूरी गाड़ी में फैल गई. इस कार में तीन लोग थे, जो इस गाड़ी में फंस गए और जिंदा जल गए. वहीं, एक ड्राइवर को भी इस हादसे में गंभीर चोट आई. उसे तुरंत हॉस्पिटल ले जाया गया. ड्राइवर ही हालत गंभीर होने के चलते उसे जयपुर रेफर कर दिया.
हादसे में पीड़ितों की पहचान:
पुलिस के मुताबिक, जो लोग इस हादसे में मारे गए उनकी पहचान मोहित निवासी बहादुरगढ़, हरियाणा, दीपेंद्र निवासी सागर, मध्य प्रदेश और पदम निवासी सागर, मध्य प्रदेश के रूप में की है. वहीं, ड्राइवर की बात करें तो इसका नाम हनी था और यह झज्जर, हरियाणा का रहने वाला था. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि टक्कर के सही कारण का पता लगाने के लिए जांच चल रही है.
दिल्ली-आगरा एक्सप्रेसवे पर भी हुआ था हादसा:
यह घटना दिल्ली-आगरा एक्सप्रेसवे पर हुई घटना के एक दिन बाद हुई. इस हादसे में करीब 13 लोगों की मौत हो गई और 60 लोग घायल हो गए. बता दें कि मथुरा में घने कोहरे के कारण दिल्ली-आगरा एक्सप्रेसवे पर कई गाड़ियां एक-दूसरे से टकरा गईं और इनमें आग लग गई. यह हादसा 7 बसों और 3 कारों के आपस में टकराने से हुआ. इस लिंक पर क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर
उत्तर भारत में छाया घना कोहरा:
उत्तर भारत में घने कोहरे के कारण कई हाईवे पर विजिबिलिटी कम हो गई. इसके चलते कई हादसे हुए. सोमवार को रोहतक जिले के खरखरा गांव के पास हाईवे 152D पर एक बड़ा हादसा हो गया. घने कोहरे के कारण कम विजिबिलिटी की वजह से ट्रक, बस और कार समेत कई गाड़ियां आपस में टकरा गईं. इस हादसे में करीब दो लोगों की मौत हो गई और 25 लोग घायल हो गए.