जयपुर के नाइट क्लब ओनर ने की युवती से हैवानियत, पति ने किया विरोध तो पिटाई कर तोड़ा पैर
Published on: 14 Dec 2025 | Author: Km Jaya
जयपुर: राजधानी जयपुर के अशोक नगर थाना क्षेत्र में स्थित एक नाइट क्लब में युवती से छेड़छाड़ और उसके पति के साथ बेरहमी से मारपीट का सनसनीखेज मामले का खुलासा है. यह वारदात 10 दिसंबर की देर रात की बताई जा रही है. इस घटना में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है और उसका इलाज जयपुर के एसएमएस अस्पताल में चल रहा है.
इस घटना के बाद शहर की नाइट लाइफ और कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं. पीड़िता इरम शेख ने अशोक नगर थाने में दर्ज एफआईआर में आरोप लगाया है कि वह 10 दिसंबर की रात अपने पति नावेद उस्मानी के साथ झोटवाड़ा से अशोक नगर इलाके में स्थित क्लब अल्फा गई थीं.
पीड़िता ने क्या बताया?
दोनों क्लब के रेस्टोरेंट एरिया में बैठकर खाना खा रहे थे. इसी दौरान एक वेटर उनकी टेबल पर आया और क्लब मालिक भरत टांक का मोबाइल नंबर लिखा हुआ एक कागज देते हुए कहा कि क्लब ओनर उन्हें प्राइवेट रूम में मिलना चाहते हैं. इरम शेख ने इस प्रस्ताव को साफ तौर पर ठुकरा दिया.
एफआईआर के अनुसार कुछ देर बाद जब इरम शेख वॉशरूम की ओर गईं, तो वहां क्लब ओनर भरत टांक, क्लब मैनेजर दीपक और कुछ बाउंसरों ने उन्हें घेर लिया. पीड़िता का आरोप है कि आरोपियों ने उसके साथ अश्लील हरकतें कीं. जब उसने विरोध किया और शोर मचाया, तो हालात और बिगड़ गए.
हमलावरों ने कैसे किया हमला?
युवती की आवाज सुनकर उसका पति नावेद उस्मानी मौके पर पहुंचा और आरोपियों का विरोध किया. पीड़िता के अनुसार इसके बाद क्लब ओनर, मैनेजर और बाउंसरों ने मिलकर नावेद उस्मानी पर सरियों से हमला कर दिया. इस बेरहमी से की गई मारपीट में युवक का एक पैर टूट गया. आरोप है कि हमलावरों ने उनकी कार में भी जमकर तोड़फोड़ की.
घटना के बाद पुलिस कंट्रोल रूम की मदद से घायल युवक को एसएमएस अस्पताल के ट्रॉमा वार्ड में भर्ती कराया गया. डॉक्टरों ने उसके पैर में दो जगह फ्रैक्चर होने की पुष्टि की है.
एसीपी बलराम चौधरी ने क्या बताया?
मामले को लेकर अशोक नगर थाना एसीपी बलराम चौधरी ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने क्लब परिसर और आसपास के सीसीटीवी फुटेज जुटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. आरोपियों की कॉल डिटेल और लोकेशन की भी जांच की जा रही है.
पुलिस का कहना है कि पीड़ित पक्ष के बयान दर्ज किए जा चुके हैं और जांच के आधार पर आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.