Uttar Pradesh Weather: लखनऊ से लेकर नोएडा तक, इन 60 जिलों में मूसलाधार बारिश का अलर्ट

Published on: 03 May 2025 | Author: Princy Sharma
Uttar Pradesh Weather News: आज, शनिवार को उत्तर प्रदेश के कई जिलों में तेज हवा के साथ बारिश होने की आशंका जताई जा रही है. इस दौरान 40 किलोमीटर से 60 किमी प्रति घंटे की स्पीड से तेज हवा चल सकती है. मौसम विभाग ने ओले गिरने की आशंका भी जताई है और कई जिलों में बूंदाबांदी भी हो सकती है.
IMD के अनुसार, शनिवार को यूपी के पूर्वी और पश्चिमी दोनों ही हिस्सों में 60 से ज्यादा जिलों में बारिश और तेज हवाओं को लेकर अलर्ट जारी हुआ है. शनिवार को लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, कानपुर, गाजियाबाद, नोएडा, आगरा, मथुरा, अलीगढ़, मेरठ, झांसी, ललितपुर, मुजफ्फरनगर, कन्नौज, इटावा, मैनपुरी, रायबरेली, बरेली, रामपुर, पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बहराइच, बाराबंकी, गोंडा, अयोध्या, श्रावस्ती, बलरामपुर, गोरखपुर, बस्ती, अयोध्या, वाराणसी, चंदौली, जौनपुर, गाजीपुर, बलिया, मऊ, सोनभद्र, आजमगढ़, अंबेडकर नगर, सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, प्रयागराज, महराजगंज, कुशीनगर और आसपास इलाकों में बारिश होने की आशंका है.
तापमान में गिरावट
BHU के मौसम एक्सपर्ट प्रोफेसर मनोज कुमार श्रीवास्तव ने जानकारी दी कि आने वाले 3 दिनों में अलग-अलग जिलों में रुक-रुक कर बारिश हो सकती है. कहा जा रहा है कि आने वाले दिनों में maximum temperature 2 से 3 डिग्री सेल्सियस नीचे गिर सकता है.
शुक्रवार को आंधी-तूफान
शुक्रवार के दिन उत्तर प्रदेश में पश्चिमी जिलों के साथ ही तराई वाले इलाकों बारिश हुई थी. इस दौरान 50 किलोमीटर के तेज रफ्तार के साथ कई इलाकों में तेज हवा चली थी. शुक्रवार को दिल्ली के आसपास इलाकों में मौसम का असर देखा गया. नोएडा, गाजियाबाद, आगरा, मथुरा सहित कई जिलों में बारिश हुई थी.