शादी में 10वीं के लड़के ने 8वीं की लड़की को फंसाकर किया रेप, बनाया वीडियो और फिर मां के गहने चुराने पर किया मजबूर
Published on: 12 Dec 2025 | Author: Sagar Bhardwaj
उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में दसवीं कक्षा के लड़के को एक आठवीं कक्षा की लड़की का कथित तौर पर रेप करने और उसके आपत्तिजनक फोटो लेकर उसे अपनी मां के 1.5 लाख रुपए के गहने चुराने के लिए ब्लैकमेल करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.
शादी में हुई थी पहली मुलाकात
पुलिस के अनुसार, यह घटना 8 महीने पहले साउथ पुलिस स्टेशन क्षेत्र में हुई जहां लड़के ने लड़की को एक शादी में डांस करते हुए देख लिया था. इसके बाद दोनों दोस्त बन गए और बातचीत के दौरान लड़के ने कथित तौर पर आपत्तिजनक स्थितियों में लड़की की फोटो खींच लीं. दोनों रोजाना फोन पर बात किया करते थे और उन तस्वीरों का इस्तेमाल कर लड़के कथित तौर पर लड़की को अपनी मांग के सोने के आभूषण चुराने के लिए उकसाया.
आपत्तिजनक फोटो दिखाकर करता था ब्लैकमेल
पुलिस ने कहा कि नाबालिग लड़की ने आरोपी लड़के को 1.5 लाख रुपये से ज्यादा कीमत के आभूषण दे दिये. लड़के ने लड़की के आपत्तिजनक फोटो और वीडियो रिकॉर्ड किए थे जिनका इस्तेमाल वह उसे ब्लैकमेल करने के लिये किया करता था.
आभूषण गायब देखकर लड़की के परिवार वालों ने उससे कड़ाई से पूछताछ की. लड़की ने स्वीकार किया कि उसने गहने आरोपी लड़के के कहने पर किसी अन्य लड़के को थमा दिये थे. इसके बाद लड़की के परिवार ने पुलिस से संपर्क किया.
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर दर्ज किया केस
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर केस दर्ज कर लिया है. उसके पास से सभी गहने बरामद कर पीड़ित परिवार को सौंप दिए गए हैं. एएसपी सिटी रविशंकर प्रसाद ने बताया कि आगे की जांच जारी है. उन्होंने अभिभावकों से अपने बच्चों का मोबाइल फोन चेक करने और उनकी गतिविधियों पर नजर रखने और उनके दोस्तों के समूह की निगरानी करने की अपील की.