Pahalgam Attack: 'घिनौनी राजनीति बंद हो', पहलगाम हमले पर मायावती ने दिया बड़ा बयान, कहा- 'सरकार के साथ खड़े हों सभी दल'

Published on: 30 Apr 2025 | Author: Ritu Sharma
Mayawati Big Statement: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर देश की राजनीति में बयानबाजी तेज हो गई है. इस बीच बहुजन समाज पार्टी (BSP) की अध्यक्ष मायावती ने कांग्रेस और समाजवादी पार्टी (सपा) को निशाने पर लेते हुए सख्त लहजे में बयान जारी किया है. उन्होंने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए साफ कहा कि ''यह समय राजनीति का नहीं, सरकार के हर कदम के साथ खड़े होने का है.''
मायावती ने लिखा, ''पहलगाम आतंकी हमले को लेकर सभी पार्टियों को एकजुट होकर सरकार के हर कदम के साथ खड़े होना चाहिए, ना कि इसकी आड़ में पोस्टरबाजी व बयानबाजी के जरिए घिनौनी राजनीति की जानी चाहिए, क्योंकि इससे लोगों में कन्फ्यूजन पैदा हो रहा है जो देशहित में ठीक नहीं.''
1. पहलगाम आतंकी हमले को लेकर सभी पार्टियों को एकजुट होकर सरकार के हर कदम के साथ खड़े होना चाहिए, ना कि इसकी आड़ में पोस्टरबाजी व बयानबाजी आदि के जरिए घिनौनी राजनीति की जानी चाहिए, क्योंकि इससे लोगों में कन्फ्यूज़न पैदा हो रहा है, जो देशहित में ठीक नहीं। (1/2)
— Mayawati (@Mayawati) April 30, 2025
सपा-कांग्रेस को चेतावनी, सड़क पर उतरने की दी धमकी
बता दें कि BSP प्रमुख ने कांग्रेस और सपा को सीधे शब्दों में चेतावनी देते हुए कहा कि ''इस प्रकरण में भारतीय संविधान के निर्माता बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर का अपमान न किया जाए. खासकर सपा और कांग्रेस को इस बात का विशेष ध्यान रखना चाहिए, वरना BSP सड़कों पर उतर सकती है.''
कांग्रेस का विवादास्पद पोस्ट और उसका हटना
बताते चले कि मंगलवार को कांग्रेस पार्टी के आधिकारिक एक्स हैंडल से एक पोस्टर साझा किया गया था, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर को इस तरह से दिखाया गया कि चेहरा, हाथ और सिर गायब था. पोस्ट में कैप्शन था, ''जवाबदेही के समय गायब हो जाते हैं.'' इस पोस्ट को लेकर पार्टी के अंदर ही विरोध हुआ और बाद में आलाकमान की नाराजगी के चलते इसे हटा दिया गया.
हमले के बाद देशभर में गुस्सा और ऑपरेशन तेज
गौरतलब है कि 22 अप्रैल को पहलगाम के बैसरन घाटी में आतंकियों ने पर्यटकों को निशाना बनाते हुए हमला किया था, जिसमें 26 सैलानियों की जान चली गई और कई घायल हो गए. इस हमले के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया है.