एक बार चार्ज में 10 दिन का बैकअप, Amazfit Active 2 स्मार्टवॉच भारत में लॉन्च

Published on: 23 Apr 2025 | Author: Shilpa Srivastava
Amazfit Active 2 India Launch: अमेजफिट एक्टिव 2 को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. इसमें 1.32 इंच का डिस्प्ले दिया गया है. साथ ही इसकी बैटरी को एक बार के चार्ज पर 10 दिन तक का बैकअप मिलेगा. इसमें ब्लड ऑक्सीजन और हार्ट रेट को आसानी से मापा जा सकता है. 5एटीएम वाटर रेजिस्टेंस के साथ यह सुरक्षित रहेगी. साथ ही यह जेप ऐप के साथ कंपेटिबल भी है.
अमेजफिट एक्टिव 2 की कीमत ₹9,999 है. यह कीमत स्टैंडर्ड वर्जन की है. प्रीमियम वर्जन ₹11,999 में उपलब्ध है. पहला वर्जन में स्ट्रैप सिलिकॉन मैटेरियल का है जो ब्लैक कलर में आता है. जबकि प्रीमियम वर्जन में स्ट्रैप लेदर (ब्लैक) का है. इसके साथ एक्स्ट्रा रेड सिलिकॉन स्ट्रैप के साथ आता है. इसमें सैफायर ग्लास स्क्रीन कवरिंग है. इसे अमेजन के साथ-सात चुनिंदा रिटेल स्टोर से खरीदा जा सकेगा.
Amazfit Active 2 के स्पेसिफिकेशन:
इसमें 1.32 इंच का सर्कुलर डिस्प्ले है. 2000 निट्स पीक ब्राइटनेस की सुविधा दी गई है. साथ ही दो बटन भी मौजूद हैं. इसमें 164 वर्कआउट मोड दिए गए हैं, जिसमें स्ट्रेंथ ट्रेनिंग, हाईरॉक्स रेस, साइकिलिंग, स्विमिंग और अन्य शामिल हैं.
ब्लूटूथ और बीएलई से लेकर कनेक्टिविटी के कई विकल्प हैं. यह ब्लूटूथ कॉलिंग की सुविधा दी गई है जिससे यूजर सीधे अपनी कलाई से वॉयस कॉल कर सकते हैं और रिसीव कर सकते हैं. इसमें बायोट्रैकर 6.0 पीपीजी सेंसर है. इस स्मार्टवॉच में मैन्सच्यूरेशन साइकिल ट्रैकिंग, स्लीप ट्रैकिंग, स्ट्रेस लेवल ट्रैकिंग की सुविधा दी गई है. यह कैमरा कंट्रोल, म्यूजिक कंट्रोल आदि की सुविधा के साथ आता है.
अमेजफिट एक्टिव 2 में जेप फ्लो एआई वॉयस कंट्रोल दिया गया है जो यूजर्स को अपनी वॉच की सेटिंग को कंट्रोल करने में मदद करता है. यह एंड्रॉइड यूजर्स को कीबोर्ड या स्पीच-टू-टेक्स्ट इनपुट के साथ तुरंत मैसेजेज का जवाब देने की सुविधा देता है. यह 5एटीएम वाटर रेजिस्टेंस है और यह एंड्रॉइड समेत आईओएस पर काम करता है. इसमें 270 एमएएच की बैटरी दी गई है.