भूलकर भी भारत-पाक तनाव को लेकर सोशल मीडिया पर न करें पोस्ट, वरना…

Published on: 10 May 2025 | Author: Shilpa Srivastava
Fake Social Media Post On India Pakistan Tension: देश की सीमा पर बढ़ते तनाव के बीच, महाराष्ट्र साइबर डिपार्टमेंट ने जनता को सतर्क होने के लिए कहा है. डिपार्टमेंट ने चेतावनी देते हुए कहा है कि कोई भी झूठी खबर या अफवाह खासकर सेना की एक्टिविटीज या राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ी बातें, सोशल मीडिया पर न फैलाएं.
हाल ही में देखा गया है कि सोशल मीडिया पर सेना की मूवमेंट, वॉर स्ट्रैटजी या सीमा पार की कार्रवाई से जुड़ी कोई भी फर्जी खबरें, फोटो और वीडियो वायरल हो रही हैं. ऐसे में बिना किसी पुष्टि के झूठी खबर न फैलाई जाए. इस तरह से लोग डर और भ्रम में फंस जाते हैं और फिर ये मैसेजेज सोशल मीडिया पर सर्कुलेट होता रहता है. इससे देश की एकता और शांति को खतरा हो सकता है.
झूठी खबरें फैलाना दंडनीय अपराध:
साइबर विभाग ने कहा है कि ऐसी झूठी खबरें फैलाना एक दंडनीय अपराध है. फिर चाहे वह जानबूझकर किया गया हो या अनजाने में. डिपार्टमेंट ने कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स को ऐसे कंटेंट हटाने के लिए नोटिस भी भेजे हैं. इसके अलावा, केंद्र सरकार और सोशल मीडिया कंपनियों के साथ मिलकर फर्जी खबरें फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है.
विभाग ने जनता से अपील की है कि किसी भी तरह की खबर या वीडियो शेयर करने से पहले उसकी सच्चाई की पुष्टि करें. खासतौर से, सेना या राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ी जानकारी केवल सरकारी और आधिकारिक सोर्सेज जैसे PIB, रक्षा मंत्रालय या सरकार के वेरिफाइड सोशल मीडिया अकाउंट से ही लें.
महाराष्ट्र साइबर विभाग ने एक वीडियो मैसेज भी जारी किया है जिसमें लोगों को जागरूक किया गया है. बताया गया है कि अफवाहों से बचें और जिम्मेदारी से सोशल मीडिया का इस्तेमाल करें. अगर किसी को कोई संदिग्ध पोस्ट दिखे, तो तुरंत संबंधित अधिकारियों को सूचित करें.