Jio ने पेश किए न्यू ईयर प्लान 2026, 5G डाटा समेत गूगल जेमिनी प्रो का एक्सेस फ्री
Published on: 15 Dec 2025 | Author: Shilpa Srivastava
नई दिल्ली: टेलिकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने भारत में एक हैप्पी न्यू ईयर प्लान पेश किया है. इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिन है. इस प्लान में हर रोज 2 जीबी डाटा दिया जा रहा है. यह एक मंथली प्लान है. इसके साथ ही एक सालाना प्लान और एक डाटा ऐड-ऑन प्लान भी पेश किया है. इन सभी में गूगल जेमिनी प्रो एआई सर्विस और कुछ चुनिंदा ओटीटी प्लेटफॉर्म का एक्सेस दिया गया है.
सालान प्लान की कीमत 3,599 रुपये है. वहीं, ऐड-ऑन प्लान की कीमत 103 रुपये है. मंथली प्लान की बात करें तो इसकी कीमत 500 रुपये है. ये तीनों प्लान कंपनी ने अपनी वेबसाइट परलिस्ट कर दिए हैं. ये नया प्लान Jio की वेबसाइट, MyJio ऐप और डिस्काउंट ऑफर पर उपलब्ध है. इन तीनों प्लान्स में क्या-क्या बेनिफिट्स दिए गए हैं, चलिए जानते हैं.
Jio के हैप्पी न्यू ईयर 2026 प्रीपेड रिचार्ज प्लान:
हैप्पी न्यू ईयर प्लान की कीमत 500 रुपये है. इस प्लान में 28 दिनों की वैधता दी गई है. इसमें हर दिन 2 जीबी डाटा जा रहा है. पूरी वैधता के दौरान इस प्लान में 56 जीबी डाटा मिलता है. इसके साथ ही अनलिमिटेड 5G एक्सेस मिलता है. इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा भी दी गई है. इस प्लान के बेनिफिट्स में हर रोज 100 SMS भी शामिल हैं.
इसके साथ लायंसगेट प्ले, डिस्कवरी+, सन एनएक्सटी, कांचा लंका, प्लैनेट मराठी, चौपाल, होइचोई, फैनकोड, जियोटीवी और जियोएआईक्लाउड जैसे कुछ चुनिंदा स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म का एक्सेस भी मिलेगा. सिर्फ यही नहीं, इस प्लान के साथ 18 महीने का फ्री गूगल जेमिनी प्रो सब्सक्रिप्शन फ्री मिलेगा, जिसकी कीमत 35,100 रुपये है.
सालाना प्लान और ऐड-ऑन प्लान की डिटेल्स:
सालाना प्लान की बात करें तो इसकी कीमत 3,599 रुपये है. इस प्लान में 365 दिन की वैधता मिलती है. हर रोज 2.5 जीबी डाटा दिया जाएगा. पूरी वैधता के दौरान इस प्लान में 912.5 जीबी डाटा मिलता है. इसके साथ ही अनलिमिटेड 5G डाटा दिया जाएगा. मिलता है. अन्य बेनिफिट्स की बात करें तो इसमें अनलिमिटेड कॉल, एसएमएस और JioTV, JioAICloud का एक्सेस शामिल है. इस प्लान के साथ भी 18 महीने का फ्री गूगल जेमिनी प्रो सब्सक्रिप्शन फ्री मिलेगा, जिसकी कीमत 35,100 रुपये है.
Jio ने 103 रुपये की कीमत वाले प्लान की बात करें तो यह एक नया फ्लेक्सी पैक है. इसमें 278 दिन की वैधता दी जा रही है. इस प्लान के साथ 5 जीबी डाटा दिया जा रहा है. इसमें कुछ ओटीटी ऐप्स का एक्सेस भी है, जिसमें हिंदी के लिए जियोसिनेमा, सोनीटीवी, जी5 मौजूद है. वहीं, इंटरनेशनल के लिए जियोसिनेमा, फैनकोड, लायंसगेट, डिस्कवरी+ समेत रिजनल के लिए जियोसिनेमा, सन एनएक्सटी, कांचा लंका, होइचोई शामिल है.