हरिद्वार में रात के अंधेरे में तेंदुए ने किया कुत्ते पर हमला, लेकिन कुत्तों की टीम ने खदेड़ दिया बाहर-VIDEO

Published on: 14 May 2025 | Author: Anvi Shukla
Leopard Attack Video: उत्तराखंड के हरिद्वार जिले से एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है जिसमें एक तेंदुआ रात के समय सड़क किनारे सो रहे कुत्ते पर अचानक झपट पड़ता है. तेंदुआ बड़ी तेजी से आता है और कुत्ते की गर्दन को अपने जबड़ों में दबोच लेता है. यह पूरा दृश्य इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
हमले के कुछ ही सेकेंड बाद, आसपास मौजूद अन्य कुत्ते शोर मचाते हुए दौड़ पड़ते हैं और एकजुट होकर तेंदुए पर हमला कर देते हैं. उनकी आक्रामकता और संख्या देखकर तेंदुआ घबरा जाता है और जान बचाकर मौके से भाग निकलता है. वीडियो में यह पूरी घटना स्पष्ट रूप से देखी जा सकती है.
स्थानीयों में बढ़ा डर, सुरक्षा की मांग
इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में डर और चिंता का माहौल है. उनका कहना है कि यह पहली बार नहीं है जब तेंदुए ने रिहायशी इलाके में दस्तक दी हो. इससे पहले भी कई बार तेंदुए को रात के समय घूमते देखा गया है. लोगों ने वन विभाग से इलाके में निगरानी बढ़ाने और तेंदुए को पकड़ने की मांग की है.
उत्तराखंड : हरिद्वार में तेंदुए ने सड़क पर सो रहे कुत्ते पर हमला कर दिया। उसकी गर्दन दबोच ली। इतने में कई और कुत्ते आ गए। तेंदुए पर टूट पड़े, उसे खदेड़ दिया। #Unity ✊💪 pic.twitter.com/pkpI99W0PB
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) May 14, 2025
CCTV फुटेज से खुलासा
सीसीटीवी कैमरे में कैद यह फुटेज अब वायरल हो चुका है और लोग इसे देखकर एक ओर जहां कुत्तों की बहादुरी की तारीफ कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर जंगल से सटे इलाकों में वन्यजीवों की बढ़ती हलचल को लेकर चिंता भी जता रहे हैं. स्थानीय निवासी ने कहा, 'हमारे इलाके में पहले भी तेंदुआ देखा गया है. अब यह हमला चिंताजनक है. प्रशासन को तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए.'