Aaj Ka Rashifal: किस राशि का कैसा रहेगा दिन, यहां जानें आपका आज का भविष्यफल

Published on: 09 May 2025 | Author: Shilpa Srivastava
Aaj Ka Rashifal: आज वैशाख शुक्ल पक्ष की उदया तिथि द्वादशी और शुक्रवार है. द्वादशी तिथि आज दोपहर 2:57 बजे तक रहेगी. आज दोपहर 2:58 बजे तक वज्र योग रहेगा. साथ ही हस्त नक्षत्र आज रात 12:09 बजे तक रहेगा. आज परशुराम द्वादशी है और आज ही रुक्मणी द्वादशी भी मनाई जाएगी. इसके अलावा आज प्रदोष व्रत भी रखा जाएगा.
मेष: आज का दिन आपके लिए अच्छा रहेगा. इस राशि के छात्रों के लिए आज का दिन बेहतरीन रहने वाला है. किसी प्रतियोगी परीक्षा से संबंधित शुभ समाचार मिलेगा. आर्थिक क्षेत्र में स्थिरता रहेगी. दोस्तों के साथ कुछ खुशी के पल बिताएंगे. जो लोग मीडिया से जुड़े हैं, उनके काम की आज सराहना होगी.
वृषभ: आज का दिन आपके लिए बहुत बढ़िया रहेगा. कोई भी काम करते समय आपको अपना दिमाग शांत रखना चाहिए. इससे आपका काम आसान हो जाएगा. पैसों से जुड़े बड़े फैसले आपको सोच-समझकर ही लेने चाहिए. किसी पुराने मामले को लेकर आप उलझन में पड़ सकते हैं. परिवार के साथ कहीं बाहर घूमने जाना आपके लिए अच्छा रहेगा.
मिथुन: आज का दिन आपके लिए अच्छा रहेगा. आप अपने व्यवहार को बेहतर बनाने की कोशिश करेंगे. आपके कुछ कामों में समय अधिक लगेगा, जिसकी वजह से आपको अधिक मेहनत करनी पड़ेगी. ऑफिस में कुछ लोगों से आपको मदद मिलेगी. खेल से जुड़े लोगों को आज बड़ी जीत मिलेगी. इस राशि के विद्यार्थियों को आज अपनी पढ़ाई पर अधिक ध्यान देने की जरूरत है. अच्छे परिणाम पाने के लिए आपको अधिक मेहनत करनी पड़ेगी. आज आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. लवमेट के लिए आज का दिन अच्छा रहने वाला है.
कर्क: आज का दिन आपके लिए बहुत बढ़िया रहेगा. किसी से उम्मीद से ज्यादा लाभ मिलेगा. घर के किसी काम को पूरा करने में बड़ों की सलाह आपके काम आएगी. इस राशि के लवमेट के लिए आज का दिन अच्छा है. थोड़ी मेहनत से आपको बड़ा धन कमाने का मौका मिलेगा. नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं को आज किसी बड़ी कंपनी में जॉब मिल जाएगी.
सिंह: आज का दिन आपके लिए अनुकूल रहेगा. आपका दिन घूमने-फिरने में ज्यादा बीत सकता है. आप परिवार के लोगों के साथ समय बिताएंगे. इस राशि के व्यापारी वर्ग को अचानक कोई बड़ा धन लाभ होगा. आपका आर्थिक पक्ष पहले से ज्यादा मजबूत होगा. आर्थिक स्थिति में बड़े बदलाव होने की संभावना है.
कन्या: आज आप लोगों को अपनी योजनाओं से सहमत कर लेंगे. आज आपको सभी का सहयोग मिलेगा. ऑफिस में सीनियर्स आपके काम को देखकर खुश होंगे. लवमेट के लिए आज का दिन अनुकूल रहेगा. माता-पिता आपको कोई बड़ा तोहफा देंगे, जिससे आप काफी खुश नजर आएंगे. तकनीकी क्षेत्र के छात्रों के लिए आज का दिन अनुकूल है.
तुला: आज का दिन आपके लिए अनुकूल रहेगा. बच्चे आपको खुशखबरी देंगे, जिससे परिवार के सभी सदस्य खुश रहेंगे. स्वास्थ्य के मामले में आप खुद को तंदुरुस्त महसूस करेंगे. आपको अपनी मेहनत का फल मिलेगा. किसी रचनात्मक काम में आपका नाम होगा और आपको प्रसिद्धि मिलेगी. आर्थिक मामलों में आपको लाभ मिलेगा. अपने भविष्य को बेहतर बनाने के लिए आप नए कदम उठाएंगे, जिसमें आप सफल भी होंगे. आपकी सकारात्मक सोच आपको लाभ पहुंचाएगी.
वृश्चिक: आज का दिन आपके लिए अच्छा रहेगा. आप अपने कार्यक्षेत्र में बेहतर तरीके से काम करने का प्रयास करेंगे. मेहनत से किए गए कामों में आपको सफलता मिलेगी. इस राशि के कॉलेज के छात्रों को किसी नए प्रोजेक्ट पर काम करने का मौका मिलेगा. बड़ों का सहयोग आपको अपने करियर को आगे बढ़ाने में मदद करेगा.
धनु: आज का दिन आपके लिए अनुकूल रहेगा. आप अपने परिवार के साथ ज्यादा समय बिता सकते हैं. आज आपके लिए कोई निर्णय लेना कठिन होगा. ऑफिस में काम की अधिकता के कारण आपको अपने जीवनसाथी के साथ कहीं घूमने जाने का प्लान कैंसिल करना पड़ेगा. आज आपका मन आध्यात्म की ओर रहेगा, आप कोई धार्मिक अनुष्ठान आयोजित कर सकते हैं.
मकर: आज आप अपने खर्चों पर नियंत्रण रखने की कोशिश करेंगे. इस राशि के छात्रों को शिक्षकों का सहयोग मिलेगा. आज आपकी बातों से लोग प्रभावित होंगे. जल्द ही आपको कुछ नई जिम्मेदारियां मिलेंगी, जिन्हें आप बखूबी निभाएंगे. आपको अपनी मनपसंद कंपनी से इंटरव्यू के लिए कॉल आएगा.
कुंभ: आज का दिन आपके लिए बेहतरीन रहेगा. परिवार से जुड़ी कई जिम्मेदारियां आपको निभानी पड़ेंगी, जिन्हें आप बखूबी निभाएंगे. साथ काम करने वाले लोगों से आपको मदद मिलेगी. दोस्तों की मदद से आपके काम की प्लानिंग सफल होगी. आज का दिन अपने व्यक्तित्व को निखारने के लिए बेहतरीन है.
मीन: आज का दिन आपके लिए मिला-जुला रहेगा. आपके घर अचानक रिश्तेदार आ सकते हैं, जिससे घर के माहौल में कुछ अच्छे बदलाव आएंगे. आज आपको किसी भी तरह के वाद-विवाद से बचने की जरुरत है. किसी से बात करते समय आपको अपनी वाणी पर नियंत्रण रखना चाहिए. इस राशि के इंजीनियर्स के लिए आज का दिन फायदेमंद रहेगा.