रूस की विक्ट्री डे परेड में भारत के सुदर्शन चक्र S-400 ने दिखाई ताकत, ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान के छुड़ा दिए थे छक्के

Published on: 09 May 2025 | Author: Sagar Bhardwaj
गुरुवार को पाकिस्तान ने भारत के 15 शहरों पर ड्रोन और मिसाइल हमले किए थे लेकिन भारत के S-400 सुदर्शन चक्र एयर डिफेंस सिस्टम ने पाकिस्तान के इस हमले को पूरी तरह से नाकाम कर दिया था. अगर भारत के पास S-400 एयर डिफेंस सिस्टम ना होता तो उसे भारी तबाही झेलनी पड़ सकती थी. दरअसल, एस-400 डिफेंस सिस्टम भारत ने अपने पक्के मित्र रूस से खरीदा था. रूस में चल रही विक्ट्री डे परेड में रूस के सबसे ताकतवर एस-400 डिफेंस सिस्टम का जलवा देखने को मिला.
विक्ट्री डे परेड में एस-400 का जलवा
9 मई 2025 को मॉस्को के रेड स्क्वायर पर आयोजित विक्ट्री डे परेड में S-400 को प्रदर्शित किया गया. यह परेड द्वितीय विश्व युद्ध में सोवियत संघ की जीत की 80वीं वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित हुई, जहां S-400 ने वैश्विक मंच पर अपनी तकनीकी श्रेष्ठता का प्रदर्शन किया. S-400 ने न केवल भारत की सुरक्षा सुनिश्चित की, बल्कि भारत-रूस की रणनीतिक साझेदारी को भी मजबूत किया. यह सिस्टम विश्व में भारत की सैन्य ताकत का प्रतीक बन चुका है.
❗️🇷🇺's S-400 - Which Played A Important Role In India Repelling Pakistan's Attack On Thursday - Snakes Onto Red Square #VictoryDay https://t.co/M1Nqk7F95C pic.twitter.com/a4bc6KeanX
— RT_India (@RT_India_news) May 9, 2025
S-400 की खासियत
S-400 के शक्तिशाली रडार, जैसे 91N6E बिग बर्ड, 600 किलोमीटर की दूरी से दुश्मन के लक्ष्यों को ट्रैक करते हैं. यह स्टील्थ विमानों को भी पकड़ सकता है. 55K6E कमांड सेंटर रडार से प्राप्त जानकारी का विश्लेषण करता है और लक्ष्य को नष्ट करने के लिए उपयुक्त मिसाइल का चयन करता है. S-400 विभिन्न प्रकार की मिसाइलों (जैसे 48N6E3, 40N6) का उपयोग करता है, जो 40 से 400 किलोमीटर की दूरी तक लक्ष्य भेद सकती हैं. यह सिस्टम हवा में लक्ष्य को नष्ट करने के लिए हाई-स्पीड मिसाइलें दागती है, जो 30 किलोमीटर की ऊंचाई तक प्रभावी हैं.
S-400 एक साथ 80 लक्ष्यों को ट्रैक और 36 लक्ष्यों पर हमला कर सकता है. इसकी मॉड्यूलर डिजाइन इसे विभिन्न प्रकार के खतरों के खिलाफ प्रभावी बनाती है.