भारत-पाक तनाव के बीच दिल्ली एयरपोर्ट पर दो दिन में 228 उड़ानें रद्द

Published on: 09 May 2025 | Author: Gyanendra Sharma
भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच दिल्ली एयरपोर्ट पर हवाई यात्रा लगातार दूसरे दिन भी बाधित रही. कई उड़ानें रद्द और विलंबित हुईं. जम्मू, पंजाब, गुजरात और राजस्थान के भारतीय शहरों पर पाकिस्तानी ड्रोन और मिसाइल हमले के बाद दोनों पड़ोसी देशों के बीच तनाव और बढ़ गया. दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पिछले 2 दिनों में 228 उड़ानें रद्द की गई हैं. हवाई अड्डे के अधिकारियों के अनुसार, शुक्रवार को कुल 138 उड़ानें रद्द की गईं. इनमें 63 घरेलू आगमन, 66 घरेलू प्रस्थान, 4 अंतरराष्ट्रीय आगमन और 5 अंतरराष्ट्रीय प्रस्थान शामिल हैं.
9 मई को दिल्ली हवाई अड्डे पर रद्द की गई फ्लाइट्स
घरेलू प्रस्थान- 66
घरेलू आगमन-63
अंतर्राष्ट्रीय प्रस्थान- 05
अंतर्राष्ट्रीय आगमन- 04
8 मई को सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे के बीच व्यस्ततम यात्रा समय के दौरान 90 से अधिक उड़ानें रद्द कर दी गईं तथा 200 से अधिक उड़ानें विलंबित हुईं. डायल ने शुक्रवार को एक पोस्ट में कहा, दिल्ली हवाई अड्डे पर परिचालन सामान्य बना हुआ है. हालांकि, हवाई क्षेत्र की बदलती परिस्थितियों और सुरक्षा उपायों के कारण कुछ उड़ानों के कार्यक्रम और सुरक्षा प्रक्रिया का समय प्रभावित हो सकता है.
डीआईएएल ने यात्रियों को सुरक्षा चौकियों पर अतिरिक्त समय के लिए तैयार रहने तथा सुचारू प्रक्रिया के लिए एयरलाइन और सुरक्षा कर्मचारियों के साथ सहयोग करने की भी सलाह दी.
8 मई को दिल्ली हवाई अड्डे पर रद्द की गई फ्लाइट्स
घरेलू प्रस्थान-46
घरेलू आगमन-33
अंतर्राष्ट्रीय प्रस्थान-05
अंतर्राष्ट्रीय आगमन-06
24 हवाई अड्डे नागरिक उड़ानों के लिए बंद
नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने शनिवार 10 मई तक नागरिक उड़ान परिचालन के लिए 24 हवाई अड्डों को बंद करने की घोषणा की है. अमृतसर, बठिंडा, भुज, भुंतर, बीकानेर, चंडीगढ़, हलवारा, हिरासा (राजकोट), जम्मू, जामनगर, जैसलमेर, जोधपुर, कांगड़ा-गग्गल, कांडला, केशोद, किशनगढ़, लेह, लुधियाना, मुंद्रा, पटियाला, पठानकोट, पोरबंदर, शिमला, श्रीनगर.
गुरुवार शाम को जम्मू, पंजाब और राजस्थान के इलाकों को निशाना बनाकर पाकिस्तानी ड्रोन और मिसाइल से हमला किए जाने के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया. रक्षा मंत्रालय ने बाद में पुष्टि की कि हमला पाकिस्तान से किया गया था. भारतीय वायु रक्षा प्रणालियों ने हमले को सफलतापूर्वक रोक दिया, जिसके कारण कई शहरों में ब्लैकआउट, हवाई हमले के सायरन बजने लगे और हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में चल रहे आईपीएल मैच को स्थगित करना पड़ा.