'कियारा-सिद्धार्थ के घर आई गौरी, जानिए 15 जुलाई को जन्मी बेटियों का खास राज, भाग्य के मामले में कैसी होती हैं?

Published on: 16 Jul 2025 | Author: Reepu Kumari
बॉलीवुड की सबसे प्यारी जोड़ियों में से एक, कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा के घर खुशियों की बहार आ गई है. 15 जुलाई 2025 को इस स्टार कपल ने अपनी पहली संतान के रूप में एक नन्ही परी का स्वागत किया है. ये दिन सावन के महीने का पहला मंगला गौरी व्रत भी था, जिसे बेहद शुभ और देवी का दिन माना जाता है.
ऐसे शुभ दिन पर बेटी का जन्म होना न सिर्फ कपल बल्कि उनके परिवार और फैन्स के लिए भी बेहद खास बन गया है. सोशल मीडिया पर चारों ओर से बधाइयों की बारिश हो रही है और हर कोई उस नन्ही 'गौरी' की एक झलक पाने को बेताब है.
1. मंगला गौरी व्रत पर जन्मी बच्ची को माना जाता है देवी का आशीर्वाद
मंगला गौरी व्रत का दिन खासतौर पर विवाहित महिलाओं के लिए शुभ माना जाता है, जो अपने पति की लंबी उम्र और सुख-समृद्धि के लिए व्रत रखती हैं. ऐसे पावन दिन पर जन्मी बच्ची को देवी का आशीर्वाद प्राप्त होता है. माना जाता है कि ऐसी बेटियां न सिर्फ भाग्यशाली होती हैं, बल्कि अपने घर में सुख, शांति और समृद्धि लेकर आती हैं. कियारा और सिद्धार्थ के घर इस दिन बेटी का जन्म होना, किसी चमत्कार से कम नहीं माना जा रहा.
2. अंक ज्योतिष क्या कहता है 15 जुलाई को जन्मी बेटियों के बारे में
अगर अंक ज्योतिष की बात करें, तो 15 जुलाई को जन्म लेने वाली बेटियों का मूलांक 6 होता है (1+5=6). यह अंक शुक्र ग्रह से जुड़ा होता है, जो सौंदर्य, प्रेम और कला का प्रतीक है. ऐसी बच्चियों में नेतृत्व की अद्भुत क्षमता होती है, साथ ही वे बेहद संवेदनशील और भावुक भी होती हैं. वे बचपन से ही आकर्षण का केंद्र होती हैं और बड़े होकर जीवन में कुछ अलग और खास करने का हुनर रखती हैं. माना जाता है कि ये बेटियां अपने परिवार का नाम रोशन करती हैं.
3. फैन्स को बेसब्री, बेटी के नाम और पहली झलक का इंतजार
कियारा और सिद्धार्थ के फैंस के बीच उत्सुकता चरम पर है. हर कोई जानना चाहता है कि इस नन्ही परी का नाम क्या रखा जाएगा. लोग यह भी जानना चाहते हैं कि कियारा बेटी की पहली तस्वीर कब शेयर करेंगी. सोशल मीडिया पर लाखों फैन्स उन्हें शुभकामनाएं भेज रहे हैं और बेटी के स्वागत में पोस्ट और कमेंट्स से माहौल गर्माया हुआ है.