Honda CB650R: 'गियर' बदलने के लिए नहीं पड़ेगी क्लच दबाने की जरुरत, लॉन्च हुई E-Clutch वाली सुपर बाइक, वो भी इतनी सस्ती

Published on: 11 May 2025 | Author: Reepu Kumari
Honda CB650R: होंडा मोटरसाइकल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने देश में अपनी नई टेक्नोलॉजी से लैस Honda CB650R E-Clutch बाइक को लॉन्च कर दिया है. मिड-साइज स्ट्रीट बाइक में इस तरह की फीचर वाली यह भारत की पहली E-Clutch टेक्नोलॉजी वाली बाइक है. जिसमें अब आपको गियर बदलने के लिए क्लच लीवर दबाने की टेंशन नहीं होगी. बाइक प्रेमियों के लिए यह एक बड़ा इनोवेशन माना जा रहा है.
अगर आप Honda CB650R खरीदने की सोच रहे हैं, तो गियर शिफ्टिंग की प्रक्रिया को समझना बेहद जरूरी है. यह बाइक एक 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आती है, और इसका गियर सिस्टम स्टैंडर्ड स्पोर्ट्स बाइक पैटर्न पर आधारित होता है.
क्या है E-Clutch टेक्नोलॉजी?
E-Clutch यानी Electronic Clutch एक स्मार्ट सिस्टम है जो राइडर के गियर शिफ्ट करने के अंदाज़ को समझकर अपने आप क्लच को कंट्रोल करता है. इसका फायदा यह है कि अब ट्रैफिक में बार-बार क्लच दबाने की ज़रूरत नहीं पड़ती, जिससे राइड ज्यादा स्मूद और आरामदायक हो जाती है. यह टेक्नोलॉजी पारंपरिक क्लच और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के बीच का बेहतरीन विकल्प बनकर सामने आई है.
दमदार परफॉर्मेंस और डिजाइन
Honda CB650R में 648.72cc का इनलाइन 4-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 86hp की पावर और 57.5Nm का टॉर्क जनरेट करता है. इसमें 6-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है जो अब E-Clutch टेक्नोलॉजी से लैस है. बाइक में USD फ्रंट फोर्क, डुअल चैनल ABS और हाइब्रिड डिजिटल-एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसी सुविधाएं मौजूद हैं.
डिजाइन के लिहाज से यह बाइक Neo-Retro Café Racer लुक में आती है, जिसमें राउंड LED हेडलैंप, शार्प टैंक और मस्कुलर स्टांस देखने को मिलता है.
कीमत और उपलब्धता
भारत में Honda CB650R E-Clutch की लॉन्च के साथ-साथ कीमत के बारे में जानकारी दी गई है. जानकारी के अनुसार Honda CB650R E-Clutch की एक्स-शोरूम कीमत ₹9.60 लाख से शुरु होती है. कीमत 10.40 लाख तक जाती है. लेकिन अगर आपको यह बाइक खरीदना है कि इसके लिए आपको सीमित डीलरशिप्स का विकल्प चुनना होगा. इसे आप BigWing डीलरशिप्स से बुक कर सकते हैं.