दिसंबर में Honda की बेहतरीन डील, Elevate पर 1.36 लाख तक का बंपर डिस्काउंट, इन गाड़ियों पर भारी छूट
Published on: 14 Dec 2025 | Author: Kuldeep Sharma
साल के आखिरी महीने में कार खरीदने की योजना बना रहे ग्राहकों के लिए होंडा कार्स इंडिया ने आकर्षक ऑफर्स पेश किए हैं. कंपनी दिसंबर 2025 में अपने पूरे मॉडल रेंज पर डिस्काउंट और अतिरिक्त लाभ दे रही है.
इन ऑफर्स में कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस, लॉयल्टी रिवॉर्ड, कॉरपोरेट बेनिफिट और एक्सटेंडेड वारंटी शामिल हैं. खास बात यह है कि Honda Elevate पर सबसे ज्यादा बचत का मौका दिया जा रहा है.
Honda Elevate पर सबसे बड़ा फायदा
Honda Elevate के टॉप-स्पेक ZX वेरिएंट पर ग्राहकों को कुल 1.36 लाख रुपये तक का लाभ मिल सकता है. यह ऑफर मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों विकल्पों पर लागू है. इसमें 30 हजार रुपये तक का कैश डिस्काउंट और 45 हजार रुपये तक का एक्सचेंज बोनस शामिल है. इसके अलावा लॉयल्टी और कॉरपोरेट लाभ भी दिए जा रहे हैं.
एंट्री वेरिएंट पर भी ऑफर्स
Elevate के बेस SV वेरिएंट पर भी कंपनी ने कुल 38 हजार रुपये तक के फायदे दिए हैं. इसके साथ ही कम से कम 20 हजार रुपये का स्क्रैपेज बेनिफिट भी मिल रहा है. अगर ग्राहक पुरानी गाड़ी एक्सचेंज करते हैं तो एक्सचेंज बोनस के साथ अतिरिक्त 5 हजार रुपये का लाभ भी दिया जा सकता है. Elevate की कीमत 11 लाख से 16.46 लाख रुपये तक है.
Honda City पर आकर्षक छूट
Honda City के SV, V और VX ऑटोमैटिक वेरिएंट पर कुल 1.22 लाख रुपये तक के फायदे मिल रहे हैं. इसमें 80 हजार रुपये तक का कैश और एक्सचेंज डिस्काउंट शामिल है. इसके अलावा 4 हजार रुपये का लॉयल्टी बोनस और 10 हजार रुपये तक का कॉरपोरेट बेनिफिट भी दिया जा रहा है.
City Hybrid के लिए खास ऑफर
Honda City Hybrid खरीदने वाले ग्राहकों को भी राहत दी गई है. इस मॉडल पर 7 साल की एक्सटेंडेड वारंटी रियायती दर पर उपलब्ध है, जिसमें करीब 17 हजार रुपये की छूट मिलती है. Honda City की एक्स-शोरूम कीमत 11.95 लाख से 19.48 लाख रुपये के बीच है, जो इसे प्रीमियम सेडान सेगमेंट में मजबूत विकल्प बनाती है.
Honda Amaze पर भी बचत का मौका
तीसरी पीढ़ी की Honda Amaze ZX MT पर कुल 81 हजार रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है. इसमें कैश और एक्सचेंज बोनस शामिल हैं. अन्य वेरिएंट्स पर 28 हजार रुपये तक का लाभ और 20 हजार रुपये का स्क्रैपेज बेनिफिट उपलब्ध है. दूसरी पीढ़ी की Amaze S ट्रिम पर 89 हजार रुपये तक की छूट दी जा रही है.