दुनिया की सबसे महंगी कार, केवल तीन लोगों के पास, नाम, दाम और डिजाइन से लेकर फीचर्स तक सबकुछ है रॉयल

Published on: 25 May 2025 | Author: Reepu Kumari
Most Expensive Car: लग्जरी और स्पीड की दुनिया में एक ऐसी कार है जो न केवल अपनी कीमत से बल्कि अपने डिजाइन, परफॉर्मेंस और एक्सक्लूसिविटी से भी सबको चौंका देती है. यह कोई आम कार नहीं, बल्कि एक चलता-फिरता महल है जिसे केवल कुछ ही लोग खरीद पाने का सपना देख सकते हैं. यह कार सिर्फ सफर का साधन नहीं, बल्कि रुतबे और शाही जीवनशैली का प्रतीक बन चुकी है.
दुनिया की सबसे महंगी कार होने का ताज Rolls-Royce Boat Tail के पास है, जिसकी कीमत लगभग ₹212 करोड़ (28 मिलियन डॉलर) है. यह कीमत इसे न केवल आज की तारीख में सबसे महंगी बनाती है, बल्कि इसके पीछे की कारीगरी और लग्जरी इसे बेजोड़ बनाती है. आइए जानते हैं इस कार के खास फीचर्स और डिज़ाइन की बारीकियां.
डिजाइन और लुक्स
Rolls-Royce Boat Tail को यॉट (नौका) से प्रेरणा लेकर डिजाइन किया गया है. इसका पिछला हिस्सा बिल्कुल किसी लग्ज़री बोट की तरह दिखता है. कार के बॉडी पैनल हाथ से बनाए गए हैं और इसमें दुर्लभ मटेरियल्स का इस्तेमाल हुआ है. कस्टम पेंट, बटरफ्लाई-स्टाइल टेलगेट और एक्सक्लूसिव पर्सनलाइजेशन इस कार को यूनिक बनाते हैं.
इंटीरियर और फीचर्स
इस कार के इंटीरियर में हाई-एंड लकड़ी, चमड़ा और कस्टम-डिज़ाइन एलिमेंट्स शामिल हैं. इसमें एक खास 'होस्टिंग सूट' है जिसमें शैंपेन फ्रिज, कटलरी सेट और सनशेड जैसी लग्ज़री सुविधाएं दी गई हैं. यह कार टेक्नोलॉजी और क्लास का परफेक्ट कॉम्बिनेशन है.
इंजन और परफॉर्मेंस
Rolls-Royce Boat Tail में 6.75 लीटर V12 इंजन है जो जबरदस्त पावर जनरेट करता है. हालांकि इस कार की खासियत इसकी स्पीड नहीं, बल्कि इसकी शांति और रॉयल राइड है.
क्यों है ये कार इतनी महंगी?
इस कार की कीमत इसके अनोखे डिजाइन, लिमिटेड प्रोडक्शन (सिर्फ 3 यूनिट्स), और कस्टमाइजेशन की वजह से इतनी ऊंची है. इसे पूरी तरह ग्राहक की पसंद के अनुसार बनाया जाता है, जिसमें महीनों का समय लगता है.
निया में सिर्फ 3 लोगों के पास है ये शाही कार
Rolls-Royce Boat Tail की खासियत सिर्फ इसकी कीमत और डिजाइन तक सीमित नहीं है, बल्कि इसकी सबसे बड़ी विशेषता है इसका अत्यंत सीमित निर्माण. पूरी दुनिया में इस मॉडल की केवल 3 यूनिट्स ही बनाई गई हैं. इन तीनों यूनिट्स को दुनिया के कुछ सबसे अमीर और प्रभावशाली लोगों को डिलीवर किया गया है. ऐसा माना जाता है कि इनमें से एक कार अमेरिकन सिंगर बेयॉन्से और उनके पति जे-जेड के पास है. हालांकि Rolls-Royce ने गोपनीयता के चलते किसी भी ग्राहक का नाम सार्वजनिक रूप से पुष्टि नहीं की है, लेकिन इंटरनैशनल मीडिया रिपोर्ट्स में इनके नाम प्रमुखता से सामने आए हैं.
हर यूनिट को ग्राहक की पर्सनल पसंद, परिवार की कहानियों और जीवनशैली के अनुसार कस्टमाइज किया गया है. इसलिए ये तीनों कारें दिखने में भी एक-दूसरे से अलग हैं, जो इसे और भी खास बना देती हैं.