ACC Q4 results: अडाणी की सीमेंट कंपनी को हुआ भयंकर नुकसान, चौथी तिमाही में 192 करोड़ की लगी चपत, HUL को भी हुआ तगड़ा घाटा

Published on: 24 Apr 2025 | Author: Gyanendra Tiwari
ACC Q4 results and HUL Q4 Result: अडाणी समूह की सीमेंट कंपनी एसीसी को चौथी तिमाही में तगड़ा घाटा हुआ है. एसीसी लिमिटेड को पिछले वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में 20% का नुकसान हुआ है. एसीसी का प्रॉफिट 943 करोड़ रुपये से गिरकर 751 करोड़ रुपये रहा. वहीं, दूसरी ओर हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड को भी चौथी तिमाही में तगड़ा घाटा हुआ है. HUL का नेट प्रॉफिट 3.67% गिरा है. इसका प्रॉफिट 2,558 करोड़ रुपये से गिरकर 2,464 हो गया है.
प्रॉफिट में गिरावट फिर भी जारी किया 7.5 रुपये का डिविडेंड
एसीसी सीमेंट के प्रॉफिट में गिरावट दर्ज की गई है. इसके बावजूद कंपनी ने शेयरधारकों को प्रति शेयर 7.5 रुपये का डिविडेंड जारी किया है. इसके लिए 13 जून को रिकॉर्ड डेट फिक्स की गई है. एसीसी का डिविडेंड 1 जुलाई को बैंक अकाउंट में आने की संभावना है.
बढ़कर बंद हुआ ACC का शेयर
एसीसी के रेवेन्यू में 13 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. इसका रेवेन्यू 5,317 करोड़ रुपये से बढ़कर 5,992 करोड़ रहा. ACC के शेयर आज 0.64 फीसदी चढ़कर 2,065 रुपये के स्तर पर बंद हुए.
एसीसी के सीईओ विनोद बहेटी ने कहा, "इस वित्त वर्ष के समापन पर एसीसी अधिक मजबूत, अधिक चुस्त और भविष्य के लिए तैयार है. इस वर्ष को रणनीतिक मील के पत्थर के रूप में चिह्नित किया गया है जो भारतीय सीमेंट उद्योग में एक नेता के रूप में हमारी स्थिति को मजबूत करता है. डीबॉटलनेकिंग और आधुनिकीकरण द्वारा समर्थित नई ग्राइंडिंग इकाइयों की कमीशनिंग सहित हमारी क्षमता विस्तार पहल, बढ़ते बुनियादी ढांचे और देश की बढ़ती मांग के अनुरूप हैं."
HUL के शेयरों में गिरावट
हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (एचयूएल) के शेयर गुरुवार को 4.12 फीसदी गिरकर 2,324 रुपये पर बंद हुए. क्योंकि कंपनी के चौथी तिमाही के नतीजे उम्मीद के मुताबिक नहीं रहे. मार्च तिमाही में समेकित शुद्ध लाभ में 3.35% की गिरावट दर्ज की.
डिस्क्लेमर: इस खबर को सिर्फ जानकारी देने के उद्देश्य से लिखा गया है. हम किसी को भी शेयर बाजार में हम निवेश करने की सलाह नहीं देते. कहीं भी निवेश करने से पहले अपने आर्थिक सलाहकार से सलाह अवश्य लें.