DU New Session: दिल्ली विश्वविद्यालय में फिर लौटी रौनक! नया सत्र शुरू, फ्रेशर्स के स्वागत में कॉलेजों ने बिछाया उत्साह का कालीन

Published on: 01 Aug 2025 | Author: Reepu Kumari
DU New Session: दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) में नए शैक्षणिक सत्र 2025-26 की आज से औपचारिक शुरुआत हो गई है. कैंपस में एक बार फिर से चहल-पहल नजर आने लगी है. नए सत्र के पहले दिन को यादगार बनाने के लिए कॉलेजों ने पूरी तैयारी कर रखी है. जिन्होंने हाल ही में दाखिला लिया है, उनके लिए यह दिन नए सपनों और उम्मीदों से भरा हुआ है.
फ्रेशर्स के स्वागत में कॉलेजों में ओरिएंटेशन कार्यक्रमों की शुरुआत हो चुकी है. कई कॉलेजों में यह सेशन गुरुवार को ही हो गया, जबकि कुछ में शुक्रवार और सोमवार को आयोजन होंगे. इस मौके पर छात्रों को यूनिवर्सिटी के नियम, सुविधाएं और कोर्स की जानकारी दी जा रही है.
रैगिंग को लेकर सख्त हुआ डीयू प्रशासन
नए छात्रों की सुरक्षा को लेकर डीयू प्रशासन पूरी तरह सतर्क है. उत्तर और दक्षिण परिसर में संयुक्त कंट्रोल रूम बनाए गए हैं, जो 1 से 8 अगस्त तक एक्टिव रहेंगे. 12 से 18 अगस्त तक रैगिंग विरोधी सप्ताह भी मनाया जाएगा. यूनिवर्सिटी की प्रॉक्टर टीम लगातार कॉलेजों का दौरा करेगी ताकि कहीं कोई गड़बड़ी न हो.
दिल्ली पुलिस भी सतर्क है. वामिका नाम की पुलिस वैन 24 घंटे कैंपस में पेट्रोलिंग करती नजर आएगी. संवेदनशील इलाकों पर खास नजर रखी जाएगी और बाहरी लोगों की कॉलेज परिसर में एंट्री पूरी तरह से बैन रहेगी. रैगिंग के दोषियों पर सख्त कार्रवाई का प्रावधान है – जैसे सस्पेंशन से लेकर डिग्री रद्द तक.
हंसराज और महाराजा अग्रसेन कॉलेज में हुआ खास स्वागत
हंसराज कॉलेज और महाराजा अग्रसेन कॉलेज ने अपने फ्रेशर्स के स्वागत में गुरुवार को ओरिएंटेशन प्रोग्राम का आयोजन किया. हंसराज कॉलेज में हवन-पूजन के साथ नए सत्र की विधिवत शुरुआत की गई, जिससे छात्रों और स्टाफ के बीच सकारात्मक ऊर्जा का माहौल बन गया.
महाराजा अग्रसेन कॉलेज (वसुंधरा एनक्लेव) में प्राचार्य प्रो. संजीव कुमार तिवारी ने नए छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि कॉलेज लाइफ छात्रों के जीवन का सबसे सुनहरा समय होता है. उन्होंने सभी से कॉलेज के नियमों का पालन करने और सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ने की अपील की.
फ्रेशर्स के लिए नए सफर की शुरुआत
डीयू में दाखिला लेने वाले हजारों छात्रों के लिए ये दिन नई शुरुआत का प्रतीक है. पढ़ाई, दोस्ती, करियर और सपनों की उड़ान का पहला पड़ाव अब शुरू हो चुका है. ओरिएंटेशन कार्यक्रमों ने छात्रों में आत्मविश्वास और जोश भर दिया है. अब अगले हफ्तों में डीयू का कैंपस पूरी तरह से युवा ऊर्जा से गुलजार नजर आएगा.