'शशि थरूर के खिलाफ मानहानि का केस वापस ले लो', सुप्रीम कोर्ट की बीजेपी नेता को दी गई सलाह पर क्या बोले कांग्रेस सांसद

Published on: 02 Aug 2025 | Author: Kuldeep Sharma
कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने एक बयान में सुप्रीम कोर्ट की उस टिप्पणी का स्वागत किया है जिसमें एक भाजपा नेता को उनके खिलाफ दर्ज मानहानि का मामला वापस लेने की सलाह दी गई है. थरूर ने कहा कि हमारे देश की न्यायिक प्रणाली में बड़ी संख्या में ऐसे मामले चल रहे हैं जो न तो जरूरी होते हैं और न ही उनका कोई ठोस आधार होता है. उन्होंने कहा, “समस्या यह है कि बहुत से फिजूल के मामलों को न्यायिक प्रक्रिया में शामिल कर लिया जाता है और फिर वही प्रक्रिया खुद एक सजा बन जाती है.”
थरूर ने यह भी स्पष्ट किया कि उन्होंने अपने किसी बयान से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी या किसी अन्य को निशाना नहीं बनाया था. उन्होंने कहा कि उन्होंने एक पुस्तक में 2011 में प्रकाशित एक लेख का हवाला दिया था, जिसमें आरएसएस के एक व्यक्ति का बयान छपा था. “वह व्यक्ति बाद में भाजपा में शामिल होकर पूर्वी उत्तर प्रदेश का प्रभारी बना. मैंने सिर्फ उस बयान को उद्धृत किया था, और वो भी एक लेख के हवाले से, लेकिन फिर भी मेरे खिलाफ 6 साल बाद मामला दर्ज कर दिया गया.”
#WATCH | Mumbai | On the SC reportedly asking a BJP leader to consider closing his defamation case against Congress MP Shashi Tharoor, he says, "The problem in our system is that too many frivolous cases are allowed to function, and then the process itself becomes the… pic.twitter.com/LslSUZJwc1
— ANI (@ANI) August 2, 2025
'राजनीतिक उद्देश्य से प्रेरित था मामला'
कांग्रेस नेता ने कहा कि यह पूरी तरह से एक राजनीतिक उद्देश्य से प्रेरित मामला था और सुप्रीम कोर्ट द्वारा इसे खारिज करने की सलाह कोई हैरानी की बात नहीं है. उन्होंने चिंता जताई कि देश की अदालतों का कीमती समय राजनीतिक प्रतिशोध की भावना से दायर किए गए मामलों में बर्बाद हो रहा है, जबकि न्यायपालिका को गंभीर और वास्तविक मामलों पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए.