'इतनी दूर नौकरी क्यों ली?', ऑटो ड्राइवर ने महिला को बीच रास्ते में उतारा, लाइफस्टाइल को लेकर पूछे सवाल

Published on: 02 Aug 2025 | Author: Sagar Bhardwaj
भारतीय शहरों में ऑटो रिक्शा सस्ता और सुविधाजनक परिवहन साधन है, लेकिन कई बार चालकों के व्यवहार से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. हाल ही में, एक महिला ने दावा किया कि एक ऑटो चालक ने न केवल उसे बीच रास्ते में उतार दिया, बल्कि उसकी नौकरी और लाइफस्टाइल पर भी टिप्पणी की.
ऑटो ड्राइवर ने बीच रास्ते में उतारा
लिंक्डइन पोस्ट में अदिति गणवीर ने बताया, "कल मेरे ऑटो चालक ने मुझे ऑफिस से 1 किमी पहले उतार दिया. बीच रास्ते में. बोला, मैडम, इतना दूर नहीं जा सकता." चालक ने उनकी नौकरी के स्थान पर सवाल उठाते हुए पूछा, "इतनी दूर क्यूं जॉब लिया?" इसके बाद, चालक ने उनकी तनख्वाह का अनुमान लगाना शुरू कर दिया और शिकायत की कि उसे यह सवारी नहीं लेनी चाहिए थी.
सलाह और आलोचना
अदिति ने लिखा, "कभी-कभी आपकी यात्रा दूसरों के लिए असुविधाजनक हो सकती है और वे आपको बीच में छोड़ देंगे. कोई बात नहीं. बस उन्हें एक स्टार रेटिंग दें और आगे बढ़ें." उनकी पोस्ट वायरल हो गई, और सोशल मीडिया पर लोगों ने इसे मजेदार लेकिन गंभीर माना. एक यूजर ने टिप्पणी की, "जब पॉडकास्टर कैब ड्राइवर बन जाते हैं." दूसरे ने कहा, "हर कोई दूसरों की सैलरी का हिसाब लगाने में बहुत चतुर है."
सोशल मीडिया पर भर-भरकर आ रहे कमेंट
एक अन्य यूजर ने लिखा, "18 किमी की मेहनत और 1 किमी की अनचाही सलाह. भारत में ऑटो की सवारी वाकई पूर्ण अनुभव देती है." चौथे यूजर ने सवाल उठाया, "अगर यह उनकी बेटी, पत्नी या बहन होती, तो क्या वह उसे 1 किमी पहले उतार देता?" पिछले महीने, बेंगलुरु के एक यात्री ने बताया कि एक ऑटो चालक ने सड़क पर रील देखने के लिए गाड़ी धीमी कर दी थी. रेडिट पर उन्होंने लिखा, "उसने अभिनेत्री श्रीलीला का प्रोफाइल खोला और उसकी पोस्ट स्क्रॉल करने लगा."