इस उम्र के बाद तेजी से बढ़ने लगती है आपके शरीर की उम्र, शोध में हुआ खुलासा

Published on: 02 Aug 2025 | Author: Sagar Bhardwaj
एक नए वैज्ञानिक अध्ययन ने खुलासा किया है कि मानव शरीर में उम्र बढ़ने की प्रक्रिया एकसमान गति से नहीं होती. बचपन और युवावस्था में तेज विकास और स्थिरता दिखती है, लेकिन 50 वर्ष की उम्र के आसपास शरीर में उम्र बढ़ने की गति अचानक तेज हो जाती है.
50 वर्ष: उम्र बढ़ने का टर्निंग पॉइंट
25 जुलाई को Cell पत्रिका में प्रकाशित इस अध्ययन में प्रोटीन परिवर्तनों का विश्लेषण किया गया. शोधकर्ताओं ने पाया कि 45 से 55 वर्ष की उम्र के बीच शरीर में उम्र बढ़ने की प्रक्रिया में बड़ा बदलाव आता है. विशेष रूप से रक्त वाहिकाओं, खासकर महाधमनी (एओर्टा) में प्रोटीन परिवर्तन सबसे अधिक देखे गए. इस शोध को करने वाली चीनी विज्ञान अकादमी के वैज्ञानिकों के नेतृत्व वाली टीम ने लिखा, "उम्र बढ़ने से जुड़े प्रोटीन परिवर्तनों के आधार पर, हमने ऊतक-विशिष्ट प्रोटियोमिक आयु घड़ियां विकसित कीं और अंग-स्तर की उम्र बढ़ने की गति का विश्लेषण किया. समय के साथ विश्लेषण से पता चला कि 50 वर्ष की उम्र के आसपास उम्र बढ़ने में तेजी आती है, जिसमें रक्त वाहिकाएं जल्दी उम्र बढ़ने वाला ऊतक हैं और यह उम्र बढ़ने के प्रति विशेष रूप से संवेदनशील हैं."
रक्त वाहिकाओं पर असर
अध्ययन में पाया गया कि रक्त वाहिकाएं अन्य ऊतकों की तुलना में तेजी से उम्र बढ़ाती हैं. महाधमनी से प्राप्त एक प्रोटीन, जब चूहों को दिया गया, तो उसने उम्र बढ़ने की प्रक्रिया को तेज कर दिया. यह दर्शाता है कि रक्त वाहिकाएं उम्र बढ़ने से संबंधित अणुओं को शरीर में फैलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती हैं.
स्वस्थ उम्र बढ़ने की दिशा में कदम
शोधकर्ताओं का मानना है कि इस बदलाव को समझने से मध्यम आयु में स्वास्थ्य हस्तक्षेप को बेहतर बनाने में मदद मिल सकती है. यह अध्ययन स्वस्थ उम्र बढ़ने को बढ़ावा देने के लिए नए रास्ते खोलता है.