बंगाल में TMC नेता की दरांती से काटकर हत्या, CCTV कैमरे में कैद हुआ भयावह मंजर

Published on: 02 Aug 2025 | Author: Sagar Bhardwaj
पश्चिम बंगाल के हुगली जिले में तृणमूल कांग्रेस के पंचायत स्तर के नेता पिंटु चक्रवर्ती की बुधवार को निर्मम हत्या कर दी गई. इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें उनकी दरांती से काटकर हत्या करने का भयावह दृश्य दिखाई दे रहा है.
सीसीटीवी में कैद हुई घटना
यह पूरी घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई. फुटेज में दिखता है कि पंचायत समिति सदस्य और व्यवसायी पिंटु चक्रवर्ती एक चौराहे पर अपनी बाइक पर बैठ रहे थे. तभी दो लोग, जो पास में इंतजार कर रहे थे, उनके पास आए. हमलावरों ने एक बैग से दरांती निकाली और एक ने चक्रवर्ती पर पीछे से हमला किया. हमलावर ने चक्रवर्ती की गर्दन पर तीन बार दरांती से वार किया, जिससे वह और उनकी बाइक जमीन पर गिर गई. चक्रवर्ती ने खुद को बचाने की कोशिश की, लेकिन हमलावर ने उनकी गर्दन पर वार जारी रखा. तभी दो अन्य लोग सामने आए, जिसके बाद हमलावर ने हथियार दिखाते हुए वहां से भागना शुरू किया.
खून से लथपथ चक्रवर्ती की मौत
फुटेज में चक्रवर्ती खून से लथपथ जमीन पर बैठे दिखे, सिर पकड़कर मदद मांगते हुए. दो लोग उनकी मदद के लिए आगे आए. पुलिस के अनुसार, उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन गंभीर चोटों के कारण उनकी मृत्यु हो गई.
संपत्ति को लेकर विवाद में हुई हत्या
शनिवार को चंदननगर के डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस अर्नब बिस्वास ने बताया कि हत्या से जुड़े तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. "गवाहों ने उनकी संलिप्तता की पुष्टि की है." पुलिस ने हत्या में राजनीतिक मकसद से इंकार किया और बताया कि स्थानीय दबंग बिश्वनाथ दास का चक्रवर्ती के साथ संपत्ति विवाद था. बिस्वास ने कहा, "दास ने उत्तर 24 परगना से दो सुपारी किलर को 3 लाख रुपये में हायर किया था."