'अमेरिका को देखो...' बारिश में डूबे गुरुग्राम पर नायब सैनी ने कैलिफोर्निया की बाढ़ का दिया हवाला

Published on: 02 Aug 2025 | Author: Kuldeep Sharma
गुरुग्राम में हालिया मूसलाधार बारिश के बाद उत्पन्न हुई जलभराव की स्थिति ने शहर की आधारभूत संरचना की पोल खोल दी है. इस बीच मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का बयान सामने आया, जिसमें उन्होंने अमेरिका के कैलिफोर्निया में आई बाढ़ का उदाहरण देकर कहा कि दुनिया का सबसे शक्तिशाली देश भी प्रकृति के आगे बेबस हो जाता है. उनके इस बयान को सोशल मीडिया पर मिली-जुली प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं.
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने शनिवार को मीडिया से बातचीत में कहा, "अमेरिका को देखिए, जो खुद को दुनिया की सबसे शक्तिशाली ताकत कहता है, उसके शहर कैलिफोर्निया में भी भारी बारिश से बाढ़ आ जाती है." उन्होंने कहा कि जब प्रकृति अपना रौद्र रूप दिखाती है, तो कोई भी सरकार या व्यवस्था उसके सामने टिक नहीं सकती. उन्होंने आगे जोड़ा, "हमें यह समझना होगा कि हम प्रकृति से नहीं लड़ सकते. भारी बारिश होगी तो नुकसान होना तय है."
गुरुग्राम की व्यवस्था पर उठे सवाल
गुरुग्राम में गुरुवार को हुई तेज बारिश के बाद कई इलाकों में पानी भर गया, जिससे सामान्य जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ. नारसिंहपुर के पास एनएच 48 की सर्विस लेन पर पानी का स्तर तीन से चार फीट तक पहुंच गया. वहीं सुभाष चौक के पास बच्चों को जलभराव वाली सड़कों पर तैरते देखा गया. सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इन तस्वीरों ने नगर निगम और प्रशासन की तैयारियों पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.
मुख्यमंत्री ने सुधार के प्रयासों की बात कही
हालांकि, मुख्यमंत्री सैनी ने यह भी स्वीकार किया कि गुरुग्राम को बेहतर बनाने की दिशा में और काम करने की जरूरत है. उन्होंने कहा, "हम व्यवस्था में सुधार के लिए तेजी से काम कर रहे हैं. गुरुग्राम एक विकसित होता शहर है और हम इसे अंतरराष्ट्रीय मानकों तक ले जाने के प्रयास में जुटे हैं." सैनी ने यह भी स्पष्ट किया कि राज्य सरकार इस दिशा में जल्द ठोस कदम उठाएगी.
सड़कों पर वाहनों की लंबी कतारें, यातायात हुआ बाधित
भारी बारिश के कारण पुराने गुरुग्राम-दिल्ली रोड, हीरो होंडा चौक, सुभाष चौक, सोहना रोड, राजीव चौक और कई अन्य इलाकों में गाड़ियों के फंसे होने की खबरें सामने आईं. कई जगहों पर घंटों तक ट्रैफिक जाम रहा, जिससे ऑफिस जाने वाले लोगों और आम नागरिकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. जलभराव के चलते कई जगहों पर बिजली आपूर्ति भी बाधित हुई.