यूपी में एक भी स्कूल बंद नहीं होने देंगे, सरकार को स्कूल बंदी का आदेश रद्द करना होगा- संजय सिंह

Published on: 02 Aug 2025 | Author: Kuldeep Sharma
उत्तर प्रदेश में सरकारी स्कूलों को बंद करने के फैसले ने आम लोगों, अभिभावकों और शिक्षकों के बीच गहरी चिंता पैदा कर दी है. सरकार द्वारा स्कूलों की दूरी और छात्रों की संख्या पर लागू की गई शर्तों को शिक्षा विरोधी बताते हुए आम आदमी पार्टी ने लखनऊ के इको गार्डन में एक विशाल धरना प्रदर्शन किया. इस आंदोलन का नेतृत्व राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने किया और यह धरना शिक्षा को बचाने की दिशा में एक निर्णायक कदम बन गया.
धरने को संबोधित करते हुए संजय सिंह ने स्पष्ट किया कि आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश में एक भी सरकारी स्कूल को बंद नहीं होने देगी. उन्होंने कहा कि जनता और पार्टी के विरोध के चलते सरकार को अपने फैसले में आंशिक रूप से पीछे हटना पड़ा है, लेकिन जब तक अंतिम स्कूल को बंद करने की योजना पूरी तरह रद्द नहीं हो जाती, तब तक यह आंदोलन जारी रहेगा.
जनता को जगाने की अपील
संजय सिंह ने शंख बजाकर अपने भाषण की शुरुआत की और कहा कि अब जनता को भी शंखनाद करना होगा. उन्होंने सवाल उठाया कि जब शराब की दुकानों को तीन सौ मीटर की दूरी पर खोला जा सकता है, तो स्कूलों के लिए तीन किलोमीटर की बाध्यता क्यों? उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे हर उस स्कूल पर जाकर जांच करें जिसे बंद किया गया है.
'गरीबों के बच्चों को बनाना टारगेट'
संजय सिंह ने योगी सरकार पर आरोप लगाया कि यह फैसला गरीब, दलित, पिछड़ा और अल्पसंख्यक बच्चों को शिक्षा से दूर रखने की सोची-समझी साजिश है. उन्होंने कहा कि दिल्ली और पंजाब में आम आदमी पार्टी ने साबित कर दिया है कि सरकारी स्कूल भी विश्वस्तरीय हो सकते हैं, लेकिन यूपी सरकार शिक्षा को तबाह करने पर तुली है.
दिलीप पांडेय ने दी सरकार को चेतावनी
उत्तर प्रदेश सह प्रभारी दिलीप पांडेय ने कहा कि यह आंदोलन अब निर्णायक मोड़ पर पहुंच गया है. अगर सरकार को लगता है कि थोड़ी छूट देकर वह जनता को भ्रमित कर सकती है, तो यह उसकी भारी भूल है. आम आदमी पार्टी हर गली, हर गांव तक इस मुद्दे को लेकर जाएगी.
शिक्षा पर हमला बर्दाश्त नहीं
दिल्ली के विधायक और प्रदेश सह प्रभारी अनिल झा ने कहा कि भाजपा सरकार एक साजिश के तहत वंचित वर्गों के बच्चों को शिक्षा से वंचित रखना चाहती है. उन्होंने जनता से अपील की कि वे सांसद संजय सिंह के नेतृत्व में चल रहे इस संघर्ष में मजबूती से साथ दें. इसके साथ ही निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने कहा कि आम आदमी पार्टी के संघर्ष से स्कूलों को बंद होने से आंशिक रूप से रोका गया है, जो जनता, अभिभावकों और कार्यकर्ताओं की बड़ी जीत है. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि स्कूल बचाओ आंदोलन आगे और तेज होगा.
प्रदेशभर से जुटे सैकड़ों नेता और कार्यकर्ता
धरने में पार्टी के वरिष्ठ नेता जैसे हाजी यूनुस, विनय पटेल, दिनेश पटेल, हृदेश चौधरी, सर्वेश मिश्रा, नीलम यादव, प्रिंस सोनी, वंशराज दुबे, पंकज अवाना, छवि यादव, इरम रिजवी और कई जिलों के कार्यकर्ता भारी संख्या में मौजूद रहे. उनकी उपस्थिति ने आंदोलन को और मजबूती दी.