120 Bahadur Movie: फरहान अख्तर की फिल्म में हुई राशि खन्ना की एंट्री, '120 बहादुर' में निभाएंगी ये रोल

Published on: 02 Aug 2025 | Author: Antima Pal
120 Bahadur Movie: राशि खन्ना फरहान अख्तर की आगामी युद्ध फिल्म '120 बहादुर' में नजर आएंगी. यह खबर हाल ही में सामने आई है. शिव रवैल द्वारा निर्देशित यह फिल्म 1962 के भारत-चीन युद्ध पर आधारित है और नवंबर 2025 में सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. फरहान अख्तर के प्रशंसक उनकी नई फिल्म '120 बहादुर' को लेकर बेहद एक्साइटेड हैं. फरहान ने सोशल मीडिया पर फिल्म की शूटिंग के दौरान मुश्किल भरे इलाकों से कुछ झलकियां शेयर की हैं, जिसने फैंस की एक्साइटमेंट को और बढ़ा दिया है. अब इस फिल्म से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है.
फरहान अख्तर की फिल्म में हुई राशि खन्ना की एंट्री
रिपोर्ट्स के मुताबिक अभिनेत्री राशि खन्ना को फरहान अख्तर के साथ इस युद्ध ड्रामा में मुख्य भूमिका के लिए चुना गया है. '120 बहादुर' 1962 के भारत-चीन युद्ध के दौरान लड़े गए ऐतिहासिक रेजांग ला युद्ध पर आधारित है. इस फिल्म में फरहान अख्तर मेजर शैतान सिंह की भूमिका निभा रहे हैं, जिन्हें उनकी वीरता के लिए मरणोपरांत परम वीर चक्र से सम्मानित किया गया था. यह फिल्म उस समय की साहसिक गाथा को पर्दे पर जिंदा करने का प्रयास है, जब भारतीय सैनिकों ने विपरीत परिस्थितियों में अदम्य साहस दिखाया था.
किरदार के बारे में अभी ज्यादा जानकारी नहीं आई सामने
राशि खन्ना, जो दक्षिण भारतीय सिनेमा में अपनी शानदार अदाकारी के लिए जानी जाती हैं, इस फिल्म के जरिए बॉलीवुड में एक और बड़ा कदम उठा रही हैं. उनकी मौजूदगी इस कहानी में और गहराई लाएगी. हालांकि उनके किरदार के बारे में अभी ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन माना जा रहा है कि वह एक लीड रोल में नजर आएंगी.
'द रेलवे मेन' का निर्देशन कर चुके फिल्म के निर्देशक
फरहान अख्तर न केवल इस फिल्म में अभिनय कर रहे हैं, बल्कि वह इसे अपने प्रोडक्शन हाउस, एक्सेल एंटरटेनमेंट के तहत भी बना रहे हैं. फिल्म के निर्देशक शिव रवैल इससे पहले नेटफ्लिक्स सीरीज 'द रेलवे मेन' का निर्देशन कर चुके हैं, जिसे खूब सराहना मिली थी.