Eng vs Ind 5th Test: ओवल में यशस्वी जायसवाल का जलवा, जड़ा तूफानी शतक

Published on: 02 Aug 2025 | Author: Garima Singh
Eng vs Ind 5th Test: भारत के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने ओवल टेस्ट में शानदार उपलब्धि अपने नाम की. उन्होंने अपना छठा टेस्ट शतक और इस श्रृंखला का दूसरा शतक जड़ा. जायसवाल ने गस एटकिंसन की गेंद पर एक रन लेकर अपना शतक पूरा किया. इस ऐतिहासिक पल में उन्होंने हेलमेट और ग्लव्स उतारकर ड्रेसिंग रूम की ओर फ्लाइंग किस उड़ाई और दिल का इशारा किया. ड्रेसिंग रूम में मौजूद सभी खिलाड़ी तालियों के साथ खड़े होकर उनकी इस उपलब्धि का जश्न मनाने लगे.
डोमिनिका, पर्थ, लीड्स और अब लंदन में शतक ठोकने वाले इस ने साबित कर दिया कि वह हर परिस्थिति में भारत का नया हीरो है. भारत के कप्तान शुभमन गिल लंच के बाद पहली ही गेंद पर एटकिंसन का शिकार बन गए. गिल के पास इस श्रृंखला में सुनील गावस्कर का सर्वाधिक रनों का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका था, लेकिन वह इसे हासिल करने से चूक गए. उनकी जगह अब जायसवाल और करुण नायर क्रीज पर डटे हैं, जो भारत की बढ़त को और मजबूत करने की कोशिश में हैं.
💯 𝗳𝗼𝗿 𝗬𝗮𝘀𝗵𝗮𝘀𝘃𝗶 𝗝𝗮𝗶𝘀𝘄𝗮𝗹!👏 👏
— BCCI (@BCCI) August 2, 2025
This is his 6th Test ton and 2nd hundred of the series! 🙌 🙌
Updates ▶️ https://t.co/Tc2xpWMCJ6#TeamIndia | #ENGvIND | @ybj_19 pic.twitter.com/PnCd6tsgtH
आकाश दीप का शानदार अर्धशतक
दिन की शुरुआत में नाइट वॉचमैन आकाश दीप ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया. उन्होंने 12 चौकों की मदद से अपने करियर का पहला टेस्ट अर्धशतक पूरा किया और 66 रनों की शानदार पारी खेली. यह पारी न केवल उनके लिए बल्कि भारतीय टीम के लिए भी महत्वपूर्ण रही, जिसने दूसरी पारी में मजबूत नींव रखने में मदद की.