मेघालय बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन क्लास 12 के रिजल्ट हुए जारी, ऐसे करें चेक

Published on: 05 May 2025 | Author: Shilpa Srivastava
MBOSE HSSLC Result 2025: मेघालय बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (MBOSE) सोमवार को साइंस, कॉमर्स, वोकेशनल और आर्ट्स स्ट्रीम के लिए कक्षा 12 हायर सेकेंडरी स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट (HSSLC) के रिजल्ट जारी कर दिए गए हैं. अगर आप अपना रिजल्ट चेक करने का इंतजार कर रहे थे तो यहां हम आपको इसे चेक करने का तरीका बता रहे हैं.
कहां-कहां से देख सकते हैं रिजल्ट: मेघालय MBOSE HSSLC 12वीं रिजल्ट 2025 आधिकारिक वेबसाइट के जरिए चेक किया जा सकता है. इसके लिए आप mbose.in, mboseresults.in और megresults.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं.
मेघालय MBOSE HSSLC 12वीं रिजल्ट 2025: ऑनलाइन कैसे चेक करें
1. आधिकारिक MBOSE वेबसाइट पर जाएं.
2. HSSLC 2025 परिणाम के लिए लिंक पर क्लिक करें.
3. एक लॉगिन विंडो दिखाई देगी.
4. अपना रोल नंबर और कोई अन्य आवश्यक डिटेल्स दर्ज करें.
5. कक्षा 12 का रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा.
6. सभी डिटेल्स को वेरिफाई करें और फिर रिजल्ट को डाउनलोड करें.
क्लास 12 की मार्कशीट में छात्र का नाम, रोल नंबर, डेट ऑफ बर्थ, ग्रेड और सब्जेक्ट्स में मिले नंबर लिखे होंगे. एमबीओएसई क्लास 12 की ओरिजिनल मार्कशीट छात्रों को कुछ दिनों बाद अपने स्कूलों से प्राप्त होगी. बता दें कि इस साल एमबीओएसई ने क्लास 12 के बोर्ड एग्जाम 18 फरवरी से 19 मार्च के बीच आयोजित किए थे. एमबीओएसई क्लास 12 की परीक्षा का प्रैक्टिकल कम्पोनेंट 4 से 14 फरवरी के बीच आयोजित किया गया था. पिछले साल, एमबीओएसई ने 8 मई, 2024 को साइंस, कॉमर्स और वोकेशनल स्ट्रीम के रिजल्ट घोतिए किए थे. पिछले साल एमबीओएसई क्लास 12 की परीक्षा 1 मार्च से 27 मार्च के बीच आयोजित की गई थी.