Avneet Kaur: विराट कोहली की एक 'गलती' ने कैसे बदल दी अवनीत कौर की किस्मत? हाथ लगा चांदी का लोटा!

Published on: 05 May 2025 | Author: Babli Rautela
Avneet Kaur: एक्ट्रेस अवनीत कौर ने हाल ही में एक सोशल मीडिया कोलेबोरेशन के चलते जबरदस्त पॉपुलैरिटी हासिल की है. यह सब तब शुरू हुआ जब भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने इंस्टाग्राम पर अवनीत की एक तस्वीर पर अनजाने में 'लाइक' कर दिया. इस मामूली-सी इंटरैक्शन ने एक बड़ा डिजिटल तूफान खड़ा कर दिया, जिससे अवनीत के इंस्टाग्राम फॉलोअर्स और ब्रांड वैल्यू में शानदार उछाल देखने को मिला.
1 मई को, कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने देखा कि विराट कोहली ने एक फैन पेज की शेयर की गई अवनीत कौर की फोटो को लाइक किया. यह लाइक उस वक्त सामने आया, जब कोहली ने कुछ घंटे पहले ही अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के लिए एक इमोशनल जन्मदिन पोस्ट साझा किया था. इसी टाइमिंग ने इस मामूली सी घटना को एक विवादास्पद चर्चा का विषय बना दिया. हालांकि कोहली ने साफ किया कि यह एक एल्गोरिदमिक गलती थी और उन्होंने जानबूझकर कुछ नहीं किया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी – इंटरनेट इसे एक वायरल मोमेंट में बदल चुका था.
अवनीत कौर पर ब्रांड डील्स की बारिश
इस एकल ‘लाइक’ के बाद अवनीत कौर के इंस्टाग्राम फॉलोअर्स 30 मिलियन से बढ़कर 31.8 मिलियन हो गए. रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी सोशल मीडिया पहुंच में 48 घंटों के भीतर 30% तक वृद्धि हुई और एक सामान्य पोस्ट की वैल्यू 2 लाख रुपये से बढ़कर 2.6 लाख रुपये हो गई.
फिल्मीबीट की रिपोर्ट के अनुसार, इस वायरल लोकप्रियता के चलते अवनीत ने 12 नए ब्रांड एंडोर्समेंट डील्स साइन किए हैं. ये डील्स ब्यूटी, फैशन, स्किनकेयर और फिनटेक जैसे अलग-अलग सेक्टरों से संबंधित हैं. इतना ही नहीं, एक सोशल मीडिया यूजर ने मजाक में कहा, 'कोहली का एक लाइक इस तिमाही में कई स्टार्टअप से ज्यादा मुनाफा कमा गया.'
विराट कोहली ने पोस्ट शेयर कर दी सफाई
विवाद को बढ़ता देख विराट कोहली ने 3 मई को एक इंस्टाग्राम स्टोरी में स्पष्टीकरण दिया, जिसमें उन्होंने कहा, 'मैं यह स्पष्ट करना चाहूंगा कि मेरा फ़ीड साफ करते समय, ऐसा लगता है कि एल्गोरिदम ने गलती से कोई इंटरैक्शन रजिस्टर कर लिया है. कोई इरादा नहीं था. मैं अनुरोध करता हूं कि कोई गलत धारणा न बनाए. आपकी समझ के लिए धन्यवाद.'