युद्ध के खतरे के बीच सीमा पर पाकिस्तानी नागरिक गिरफ्तार, रात में कर रहा था भारत में घुसने की कोशिश

Published on: 05 May 2025 | Author: Sagar Bhardwaj
पंजाब के गुरदासपुर में बीती रात एक पाकिस्तानी व्यक्ति को अवैध रूप से अंतरराष्ट्रीय सीमा पार करने की कोशिश करते हुए गिरफ्तार किया गया. पंजाब पुलिस ने 24 वर्षीय हुसैन को हिरासत में लिया, जिसके पास पाकिस्तान का राष्ट्रीय पहचान पत्र और 40 रुपये की पाकिस्तानी मुद्रा मिली. पुलिस सूत्रों ने बताया कि हुसैन मानसिक रूप से अस्वस्थ है और सीमा के पास भटकते हुए भारत में प्रवेश कर गया. अभी तक उसके किसी आतंकी संबंध की पुष्टि नहीं हुई है.
पहलगाम हमले के बाद अटारी सीमा बंद
यह गिरफ्तारी पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच हुई, जिसमें 26 नागरिक मारे गए थे. भारत ने कड़ा रुख अपनाते हुए 1960 के सिंधु जल संधि को निलंबित कर दिया, अटारी सीमा बंद कर दी, और पाकिस्तानी नागरिकों के वीजा रद्द कर उन्हें तीन साल की जेल की चेतावनी दी. भारत ने पाकिस्तानी विमानों के लिए हवाई क्षेत्र भी बंद कर दिया.
दो नागरिक गिरफ्तार
पंजाब पुलिस ने रविवार को अमृतसर में सेना छावनी और वायुसेना ठिकानों की तस्वीरें और जानकारी पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI को लीक करने के आरोप में पालक शेर मसीह और सूरज मसीह को गिरफ्तार किया. अमृतसर ग्रामीण के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मनिंदर सिंह ने कहा, "पालक शेर मसीह और सूरज मसीह पाकिस्तानी खुफिया एजेंटों के संपर्क में थे और संवेदनशील ठिकानों की जानकारी लीक कर रहे थे. हमने दोनों को गिरफ्तार कर उनके पास से काफी डेटा बरामद किया है." उन्होंने बताया, "उनका एक साथी हरप्रीत, जो ISI से संपर्क में था, जेल में है. उसे प्रोडक्शन वारंट पर लाया जाएगा."
सेना ने अंधेरे में किया युद्धाभ्यास
पंजाब के सीमावर्ती इलाकों में तनाव के बीच ब्लैकआउट अभ्यास किया जा रहा है. फिरोजपुर में रविवार रात 9 से 9:30 बजे तक छावनी क्षेत्र में बिजली काटी गई. कैंटोनमेंट बोर्ड अधिकारी ने कहा, "इस अभ्यास का उद्देश्य युद्ध की स्थिति में ब्लैकआउट प्रक्रिया की प्रभावशीलता सुनिश्चित करना है." उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया.