Pawandeep Rajan Health Update: पैर में फ्रैक्चर, सिर में चोट... भयानक कार एक्सीडेंट के बाद अब कैसी है पवनदीप राजन की हालत?

Published on: 05 May 2025 | Author: Antima Pal
Pawandeep Rajan Health Update: इंडियन आइडल सीजन 12 के विनर पवनदीप राजन सोमवार को सुबह 3:40 बजे उत्तर प्रदेश के अमरोहा में नेशनल हाईवे 9 पर एक गंभीर कार दुर्घटना में घायल हो गए. शुरुआती इलाज के बाद उन्हें नोएडा के फोर्टिस अस्पताल में रेफर कर दिया गया. फिलहाल उनकी हालत स्थिर और होश में है, लेकिन उनके कई अंगों में फ्रैक्चर है और उनकी कई सर्जरी की जाएगी.
भयानक कार एक्सीडेंट के बाद अब कैसी है पवनदीप राजन की हालत?
'इंडियन आइडल सीजन 12' जीतकर दुनियाभर में पहचान बनाने वाले सिंगर पवनदीप राजन सोमवार को सुबह 3:40 बजे उत्तर प्रदेश के अमरोहा में नेशनल हाईवे 9 पर एक गंभीर कार दुर्घटना में घायल हो गए. इस दुर्घटना में उन्हें गंभीर चोटें आईं और पुलिस ने उन्हें शुरुआती जांच के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया. हालांकि उनकी चोटों की गंभीरता को देखते हुए बाद में उन्हें नोएडा के एक अस्पताल में रेफर कर दिया गया.
पैर में फ्रैक्चर, सिर में चोट
हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक कार दुर्घटना के बाद सिंगर की हालत फिलहाल स्थिर और होश में है. उन्हें नोएडा के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां ऑर्थोपेडिक्स टीम उनकी देखभाल कर रही है. दुर्घटना में सिंगर के कई अंग फ्रैक्चर हो गए हैं और उन्हें कई सर्जरी से गुजरना होगा.
इंडिया टुडे के अनुसार राजन का एक्सीडेंट सोमवार को सुबह करीब 3 बजे हुआ. गजरौला थाना प्रभारी अखिलेश प्रधान ने पुष्टि की कि गायक की कार एमजी हेक्टर एक खड़ी आयशर कैंटर से पीछे से टकरा गई. पवनदीप समेत तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. बताया जा रहा है कि वह उत्तराखंड के चंपावत से एक कार्यक्रम के लिए दिल्ली जा रहे थे, तभी यह हादसा हुआ. रिपोर्ट्स के अनुसार ड्राइवर को नींद आ गई होगी, जिससे कार का संतुलन बिगड़ गया और यह हादसा हुआ.
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने भी जताया दुख
उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने भी गायक के बारे में ट्वीट किया प्रसिद्ध गायक पवनदीप राजन के सड़क दुर्घटना में घायल होने का समाचार प्राप्त हुआ. मैं ईश्वर से उनके जल्दी ठीक होने की प्रार्थना करता हूं. बता दें कि पवनदीप उत्तराखंड के रहने वाले हैं.