थप्पड़ मारे, बाल खींचे और धक्का-मुक्की...स्कूल बना जंग का अखाड़ा, प्रिंसिपल और लाइब्रेरियन के बीच जमकर हुई मारपीट; देखें Video

Published on: 05 May 2025 | Author: Princy Sharma
Principal & Librarian Fight Viral Video:मध्य प्रदेश के खरगोन जिले से एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है. एक सरकारी स्कूल में महिला प्रिंसिपल और लाइब्रेरियन के बीच जोरदार मारपीट हुई. यह घटना स्कूल परिसर में हुई और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि दोनों महिलाएं एक-दूसरे को थप्पड़ मार रही हैं, बाल खींच रही हैं और धक्का-मुक्की कर रही हैं. बताया जा रहा है कि प्रिंसिपल ने लाइब्रेरियन का मोबाइल फोन भी तोड़ दिया. यह घटना शुक्रवार सुबह की है, लेकिन इसका वीडियो शनिवार दोपहर को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। इसके बाद ही मामला सबके सामने आया.
खरगोन के एकलव्य स्कूल में प्राचार्य और लाइब्रेरियन में हुई मारपीट, घटना के बाद दोनों को स्कूल से हटाया pic.twitter.com/PRtdYVdqR4
— Nitendra Sharma (@nitendrasharma2) May 3, 2025
कौन-कौन शामिल था?
मारपीट में शामिल महिलाओं की पहचान प्रिंसिपल प्रवीण दहिया और लाइब्रेरियन मधुरानी के रूप में हुई है. झगड़ा काम से जुड़े किसी मुद्दे पर हुआ था.
क्या हुई कार्रवाई?
घटना के बाद दोनों महिलाओं को उनके पद से हटा दिया गया है और फिलहाल उन्हें सहायक आयुक्त प्रशांत आर्य के कार्यालय में अस्थायी रूप से अटैच किया गया है.
अब क्या होगा?
यह स्कूल केंद्र सरकार की योजना 'एकलव्य विद्यालय' के तहत आता है. इसलिए मामले की रिपोर्ट दिल्ली भेजी गई है. जिला कलेक्टर भव्या मित्तल ने आदिवासी कल्याण विभाग को जांच के आदेश दे दिए हैं. सहायक आयुक्त प्रशांत आर्य ने बताया कि पहली जांच से लगता है कि विवाद काम से जुड़ा था, लेकिन आगे की जांच जारी है. दिल्ली से निर्देश मिलने के बाद आगे की सख्त कार्रवाई की जाएगी.