UGC NET JUNE 2025: NTA ने बढ़ाई यूजीसी नेट की फॉर्म भरने की तारीख, अब 12 मई तक कर सकते हैं आवेदन

Published on: 09 May 2025 | Author: Anvi Shukla
National Eligibility Test Registration: विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) द्वारा आयोजित राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (NET) जून 2025 सत्र के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि को बढ़ाकर अब 12 मई 2025 कर दिया गया है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने यह घोषणा करते हुए उम्मीदवारों से समय रहते आवेदन प्रक्रिया पूरी करने की अपील की है.
वे अभ्यर्थी जो अभी तक आवेदन नहीं कर सके हैं, वे ugcnet.nta.ac.in पर जाकर 12 मई रात 11:59 बजे तक अपना आवेदन फॉर्म भर सकते हैं. वहीं, आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 13 मई 2025 तय की गई है.
14 से 15 मई तक खुलेगी करैक्शन विंडो
अगर किसी अभ्यर्थी से आवेदन फॉर्म भरते समय कोई गलती हो जाती है, तो वो 14 से 15 मई के बीच करेक्शन विंडो के ज़रिए सुधार कर सकता है. यह सुधार प्रक्रिया भी ऑनलाइन माध्यम से ही होगी. UGC NET जून 2025 की परीक्षा 21 जून से 30 जून 2025 के बीच कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) मोड में आयोजित की जाएगी. यह परीक्षा दो वस्तुनिष्ठ पेपर्स में बिना किसी ब्रेक के होगी.
कौन कर सकता है आवेदन?
UGC NET जून 2025 उन उम्मीदवारों के लिए है जो निम्नलिखित क्षेत्रों में करियर बनाना चाहते हैं:
- जूनियर रिसर्च फेलोशिप (JRF) और सहायक प्राध्यापक
- केवल सहायक प्राध्यापक
- केवल पीएचडी प्रवेश
एप्लीकेशन फीस
- सामान्य वर्ग: ₹1,150
- जनरल-ईडब्ल्यूएस/ओबीसी-एनसीएल: ₹600
- एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी/तीसरे लिंग: ₹325
आवेदन कैसे करें?
- [ugcnet.nta.ac.in](https://ugcnet.nta.ac.in) पर जाएं.
- ‘UGC NET June 2025 Registration’ लिंक पर क्लिक करें.
- व्यक्तिगत व शैक्षणिक विवरण भरें.
- पासपोर्ट साइज़ फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करें.
- ऑनलाइन भुगतान के ज़रिए शुल्क जमा करें.
- फॉर्म सबमिट करके उसकी एक प्रति सेव कर लें.
महत्वपूर्ण डेट्स एक नजर में
- आवेदन की अंतिम तिथि: 12 मई 2025
- फीस भुगतान की अंतिम तिथि: 13 मई 2025
- करेक्शन विंडो: 14-15 मई 2025
- परीक्षा तिथि: 21-30 जून 2025