रक्षा बंधन से लेकर स्वतंत्रता दिवस तक, अगस्त में छुट्टियों की झड़ी! पढ़ाई से ब्रेक का शानदार मौका, जानें कब-कब बंद रहेंगे स्कूल

Published on: 31 Jul 2025 | Author: Reepu Kumari
School Holidays In August: अगस्त 2025 छात्रों के लिए ढेर सारी खुशियां लेकर आ रहा है. इस महीने स्कूलों में छुट्टियों की भरमार रहेगी क्योंकि राष्ट्रीय पर्वों के साथ-साथ कई धार्मिक त्योहार भी इसी महीने पड़ रहे हैं. चाहे रक्षा बंधन हो, जन्माष्टमी या ओणम—हर कोना किसी न किसी उत्सव में रंगा नजर आएगा. यह समय बच्चों के लिए पढ़ाई से छोटा सा ब्रेक लेने और त्योहारों का लुत्फ उठाने का शानदार मौका हो सकता है.
अगर आप पहले से छुट्टियों की योजना बनाना चाहते हैं, तो जान लीजिए अगस्त में कब-कब स्कूलों में छुट्टी रहने वाली है.
रक्षा बंधन (9 अगस्त - शनिवार)
भाई-बहन के अटूट रिश्ते का पर्व रक्षा बंधन उत्तर भारत में बड़े उत्साह से मनाया जाता है. इस दिन बहनें भाई की कलाई पर राखी बांधती हैं और भाई उनकी रक्षा का वादा करते हैं. दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, मध्य प्रदेश जैसे राज्यों में इस दिन स्कूलों में अवकाश रहेगा.
झूलन पूर्णिमा (13–17 अगस्त)
यह त्योहार खासतौर पर पश्चिम बंगाल, ओडिशा और पूर्वी भारत के कुछ हिस्सों में मनाया जाता है. यह श्रीकृष्ण और राधा के झूले से जुड़ा हुआ उत्सव है, जो आमतौर पर कई दिनों तक चलता है. इन राज्यों में इस दौरान स्कूल बंद रह सकते हैं.
स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त - शुक्रवार)
भारत का सबसे बड़ा राष्ट्रीय पर्व, स्वतंत्रता दिवस, 15 अगस्त को पूरे देश में मनाया जाता है. स्कूलों में ध्वजारोहण, सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बाद छात्रों को छुट्टी दे दी जाती है. यह दिन पूरे देश में अवकाश रहता है.
जन्माष्टमी (16 अगस्त - शनिवार)
भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव जन्माष्टमी, खासतौर पर उत्तर प्रदेश, गुजरात और महाराष्ट्र में बड़े हर्षोल्लास से मनाया जाता है. इस दिन स्कूलों में छुट्टी की घोषणा की जाती है ताकि बच्चे धार्मिक आयोजनों में शामिल हो सकें.
ओणम (26 से 28 अगस्त)
केरल का प्रमुख त्योहार ओणम, फसल की खुशी में मनाया जाता है. इस दौरान थिरुवोनम, पूकलम और विशेष दावतों का आयोजन होता है. केरल में इन तीन दिनों तक स्कूल बंद रहते हैं.
गणेश चतुर्थी (27 अगस्त - बुधवार)
महाराष्ट्र, गोवा, कर्नाटक और तेलंगाना में गणेश चतुर्थी का विशेष महत्व है. लोग घरों में गणेश प्रतिमाएं स्थापित करते हैं और उत्सव मनाते हैं. इन राज्यों में इस दिन स्कूलों में अवकाश रहता है.
अगस्त का महीना छात्रों के लिए त्योहारों की सौगात के साथ आया है. इन छुट्टियों का लाभ बच्चे आराम करने, परिवार के साथ समय बिताने या आगामी परीक्षाओं की तैयारी के लिए उठा सकते हैं. माता-पिता के लिए भी यह समय बच्चों के साथ कुछ खास पल बिताने का सुनहरा मौका है.