बेटिंग ऐप केस में ईडी की बड़ी कार्रवाई, युवराज सिंह, सोनू सूद और उर्वशी रौतेला की मां समेत कई हस्तियों की करोड़ों की संपत्ति जब्त
Published on: 19 Dec 2025 | Author: Sagar Bhardwaj
प्रवर्तन निदेशालय ने बेटिंग ऐप से जुड़े मामले में एक्टर उर्वशी रौतेला, पूर्व टीएमसी सांसद मिमी चक्रवर्ती और बंगाली एक्टर अंकुश हाजरा की संपत्तियां जब्त की हैं. सूत्रों ने यह जानकारी दी है. इसके अलावा ईडी ने क्रिकेटर युवराज सिंह, रॉबिन उथप्पा, एक्टर सोनू सूद, नेहा शर्मा और अन्य की संपत्तियां भी जब्त की हैं.
करोड़ों की संपत्तियां जब्त
ईडी ने 1*Bet मामले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में युवराज सिंह की 2.5 करोड़ रुपए, रॉबिन उथप्पा की 8.26 लाख रुपए, उर्वशी रौतेला की मां की 2.02 करोड़ रुपए, सोनू सूद की 1 करोड़ रुपए, मिमी चक्रबर्ती की 59 लाख रुपए और अंकुश हाजरा की 47.20 लाख रुपए की संपत्ति अटैच की है.
यह जांच कथित तौर पर अवैध बेटिंग ऐप्स से जुड़ी है, इन लोगों पर आरोप है कि उन्होंने लोगों और निवेशकों से करोड़ों रुपए की ठगी की है या बड़े पैमाने पर टैक्स चोरी की है.
कंपनी का दावा है कि 1*Bet एक वैश्विक स्तर पर मान्यता प्राप्त बुकी है जो पिछले 18 सालों से बेटिंग इंडस्ट्री में है. इसके ग्राहक हजारों खेल आयोजनों पर दांव लगा सकते हैं. कंपनी की वेबसाइट और ऐप 70 भाषाओं में उपलब्ध है.
कुल 7.93 करोड़ की संपत्तिया अटैच
ईडी की कार्रवाई में आज कुल 7.93 करोड़ की संपत्तियां अटैच की हैं. इससे पहले इस मामले में ईडी ने शिखर दवन की 4.55 करोड़, सुरेश रैना की 6.64 करोड़ की संपत्तियां अटैच की थीं. अब तक इस मामले में ईडी 19.07 करोड़ की संपत्तियां अटैच कर चुका है.
क्या था पूरा मामला
ईडी की जांच में सामने आया कि 1*Bet और इसके दूसरे ब्रांड्स जैसे 1*Bat और स्पोर्टिंग लाइंस भारत में बिना किसी अनुमति के ऑनलाइन बेटिंग और जुए का धंधा चला रहे थे.
जांच में पाया गया कि इन सेलिब्रिटीज ने विदेशी कंपनियों से एंडोर्समेंट यानी विज्ञापन की डील की थी और 1*Bet के प्रमोशन के लिए वीडियो और सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए विज्ञापन किए. जांच एजेंसी के मुताबिक, सेलिब्रिटी को ये भुगतान सीधे भारत में नहीं बल्कि विदेशी रास्तों से घुमाकर भेजे गए थे ताकि असली स्रोत का पता न चल सके. ईडी ने बताया कि ये पैसा अवैध बेटिंग से कमाया गया था जिसे व्हाइट दिखाने के लिए डील हुई थी.