धुरंधर छोड़ो इस बड़ी फिल्म में हुई अक्षय खन्ना की एंट्री, अब अक्षय कुमार के साथ मचाएंगे धमाल
Published on: 14 Dec 2025 | Author: Babli Rautela
मुंबई: रणवीर सिंह की फिल्म धुरंधर इस वक्त बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है. फिल्म की कहानी और दमदार स्टारकास्ट को दर्शकों का जबरदस्त प्यार मिल रहा है. खासतौर पर अक्षय खन्ना की परफॉर्मेंस को लेकर चर्चा लगातार बनी हुई है. इसी बीच उनके करियर से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जिसने फैंस को बेहद उत्साहित कर दिया है.
रिपोर्ट्स के अनुसार, अक्षय खन्ना और अक्षय कुमार करीब 15 साल बाद एक बार फिर साथ नजर आ सकते हैं. कहा जा रहा है कि दोनों कलाकार फिल्म भागम भाग 2 में साथ काम करेंगे. अगर यह खबर सही साबित होती है, तो दर्शकों को एक बार फिर उस जोड़ी को देखने का मौका मिलेगा, जिसे सालों पहले काफी पसंद किया गया था.
सालों बाद फिर दिखेंगे अक्षय कुमार और अक्षय खन्ना
बॉक्स ऑफिस वर्ल्डवाइड की रिपोर्ट के मुताबिक, अक्षय खन्ना कथित तौर पर भागम भाग 2 का हिस्सा बन गए हैं. फिल्म में पहले से ही अक्षय कुमार और मीनाक्षी चौधरी मुख्य भूमिकाओं में बताए जा रहे हैं. हालांकि अभी तक मेकर्स की तरफ से इस खबर की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है.
रिपोर्ट्स के अनुसार, भागम भाग 2 की शूटिंग फरवरी 2026 में शुरू हो सकती है. मेकर्स की योजना है कि फिल्म को साल 2026 के आखिर तक सिनेमाघरों में रिलीज किया जाए. फिल्म का निर्देशन राज शांडिल्य करेंगे, जो इससे पहले ड्रीम गर्ल जैसी सफल फिल्म बना चुके हैं.
2006 की हिट फिल्म का सीक्वल
भागम भाग 2 को साल 2006 में आई सुपरहिट फिल्म भागम भाग का सीक्वल बताया जा रहा है. ओरिजिनल फिल्म को प्रियदर्शन ने डायरेक्ट किया था और यह अपनी जबरदस्त कॉमेडी और तेज रफ्तार कहानी के लिए जानी जाती है. समय के साथ यह फिल्म दर्शकों के बीच कल्ट फेवरेट बन गई.
भागम भाग में अक्षय कुमार के साथ गोविंदा और परेश रावल अहम किरदारों में थे. इसके अलावा लारा दत्ता, राजपाल यादव, जैकी श्रॉफ, अरबाज खान, शक्ति कपूर, मनोज जोशी और असरानी जैसे कलाकारों ने भी फिल्म को यादगार बनाया था. फिल्म के कई सीन और डायलॉग आज भी लोगों को याद हैं.