Bharti Singh Emotional Video: भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच थाईलैंड में छुट्टियां मना रही थीं भारती सिंह? कॉमेडियन ने रोते हुए बताया सच

Published on: 12 May 2025 | Author: Babli Rautela
Bharti Singh Emotional Video: मशहूर कॉमेडियन भारती सिंह ने हाल ही में उन पर लगे आरोपों का भावुक जवाब दिया, जिसमें कहा गया था कि वह भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच थाईलैंड में छुट्टियां मना रही हैं, जबकि पंजाब के अमृतसर में उनका परिवार संकट में है. अपने यूट्यूब व्लॉग में भारती ने साफ किया कि वह बैंकॉक में काम के लिए हैं, न कि मौज-मस्ती के लिए. इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरीं, जिसमें वह आंसुओं के साथ अपनी बात रखती नजर आईं.
भारती ने अपने व्लॉग में बताया कि कुछ लोगों ने उन पर टिप्पणी की कि वह अपने परिवार की चिंता किए बिना थाईलैंड में घूम रही हैं. उन्होंने कहा, 'लोग लिख रहे हैं कि तुम्हें शर्मिंदगी महसूस होनी चाहिए, तुम्हारा परिवार अमृतसर में खतरे में है और तुम थाईलैंड में मौज कर रही हो.' इन टिप्पणियों ने उन्हें गहरी चोट पहुंचाई. भारती ने रोते हुए कहा, 'जब लोग मुझ पर हंसने और आनंद लेने का आरोप लगाते हैं, जबकि मेरा परिवार पंजाब में कष्ट में है, तो मुझे बहुत बुरा लगता है. मेरा भाई बहुत मजबूत है, वह एक निर्दोष आत्मा है.'
क्यों थाईलैंड गईं थी कॉमेडियन भारती सिंह
भारती ने स्पष्ट किया कि वह बैंकॉक में 10 दिन के शूट के लिए गई हैं, जिसके लिए उन्होंने 3-4 महीने पहले हां की थी. उन्होंने कहा, 'मैं यहां छुट्टियां मनाने नहीं, बल्कि काम के लिए आई हूं. इस प्रोजेक्ट में बहुत तैयारी लगी है, और आखिरी समय में छोड़ना पेशेवर नहीं होता. मैंने पंजाबियों से सीखा है कि एक बार वादा करो, तो उसे निभाओ.' उन्होंने अपने परिवार से रोजाना 3-4 बार वीडियो कॉल पर बात करने की बात भी साझा की, जिसमें उनका परिवार मुस्कुराते हुए और आश्वस्त करने वाले अंदाज में बात करता है.
फर्जी खबरों पर साधा निशाना
भारती ने लोगों से फर्जी खबरों पर विश्वास न करने की अपील की. उन्होंने कहा, 'पंजाब में समस्याएं हैं, लेकिन सभी चुपचाप इससे निपट रहे हैं. मुझे अपने देश और सरकार पर पूरा भरोसा है. भारत एक बहुत मजबूत देश है, इसे कोई हिला नहीं सकता. आप लोग भोले हैं, जो ऐसी खबरों पर विश्वास कर लेते हैं.' उन्होंने यह भी बताया कि उनके परिवार ने उन्हें काम के लिए प्रोत्साहित किया और कहा कि वे पूरी तरह सुरक्षित हैं.