Real Story of Kargil War: 1999 कारगिल वॉर... समय मिलते ही देखे भारत-पाकिस्तान युद्ध पर बनी दुनिया की ये सबसे लंबी बॉलीवुड फिल्म

Published on: 11 May 2025 | Author: Babli Rautela
Real Story of Kargil War: 1999 के कारगिल युद्ध की वास्तविक कहानी पर आधारित बॉलीवुड फिल्म ‘एलओसी: कारगिल’ दुनिया की सबसे लंबी फिल्मों में शुमार है. जेपी दत्ता की डायरेक्टेड इस युद्ध-ड्रामा का रनटाइम 4 घंटे 15 मिनट है, जो इसे हाल की पॉपुलर फिल्मों जैसे ‘शेरशाह’ (2 घंटे 15 मिनट) और ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ (2 घंटे 18 मिनट) से कहीं लंबा बनाता है. 12 दिसंबर 2003 को रिलीज हुई यह फिल्म भारत-पाकिस्तान के बीच कश्मीर के कारगिल जिले और कंट्रोल लाइन (एलओसी) पर लड़े गए युद्ध की सच्ची घटनाओं को दर्शाती है.
‘एलओसी: कारगिल’ में संजय दत्त, अजय देवगन, सैफ अली खान, सुनील शेट्टी, अभिषेक बच्चन, अक्षय खन्ना, मनोज बाजपेयी, रानी मुखर्जी, करीना कपूर, रवीना टंडन और आशुतोष राणा जैसे सितारों ने अभिनय किया है. फिल्म में सात गाने हैं, जिनमें ‘सीमाएं बुलाए तुझे’, ‘प्यार भरा गीत’ और ‘खुश रहना’ शामिल हैं. इन गानों का संगीत अनु मलिक ने दिया, जबकि जावेद अख्तर ने इसके बोल लिखे. हालांकि, भव्य निर्माण के बावजूद यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल नहीं हो पाई.
क्या है कारगिल युद्ध की लड़ाई?
कारगिल युद्ध मई-जुलाई 1999 में कश्मीर के कारगिल क्षेत्र में लड़ा गया था, जब पाकिस्तानी घुसपैठियों ने नियंत्रण रेखा पार कर भारतीय क्षेत्र पर कब्जा करने की कोशिश की. भारतीय सेना ने ऑपरेशन विजय के तहत जवाबी कार्रवाई की और क्षेत्र को वापस लिया. ‘एलओसी: कारगिल’ सैनिकों के बलिदान और युद्ध की चुनौतियों को भावनात्मक और यथार्थवादी ढंग से प्रस्तुत करती है, जिसे जेपी दत्ता ने अपने सिग्नेचर स्टाइल में पेश किया.
कहां देखें ‘एलओसी: कारगिल’?
यह फिल्म युद्ध और देशभक्ति के लिए उत्साही दर्शकों के लिए एक शक्तिशाली अनुभव है. जो लोग इसे अभी तक नहीं देख पाए, वे इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेज़न प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम कर सकते हैं. अपनी लंबी अवधि के बावजूद, फिल्म सैन्य इतिहास और सिनेमाई भव्यता का अनूठा संगम है.