धुरंधर के शोर के बीच आया वीर दास की 'हैप्पी पटेल' का ट्रेलर, इमरान खान की वापसी और आमिर के कैमियो ने बढ़ाई एक्साइटमेंट
Published on: 19 Dec 2025 | Author: Babli Rautela
मुंबई: रणवीर सिंह की धुरंधर अभी भी दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रही है. इसी बीच वीर दास की नई फिल्म हैप्पी पटेल का ट्रेलर रिलीज हो गया है. जासूसी कॉमेडी जॉनर में बनी यह फिल्म अपने अलग टोन और अजीब किरदारों की वजह से तुरंत चर्चा में आ गई है. ट्रेलर में हास्य अराजकता और भ्रम का ऐसा मेल दिखता है जो खुद को बिल्कुल भी गंभीर नहीं लेता.
हैप्पी पटेल का निर्देशन और मुख्य भूमिका दोनों वीर दास ने निभाई है. ट्रेलर से साफ है कि वह अपनी जानी पहचानी कॉमिक टाइमिंग के साथ एक नए अवतार में नजर आने वाले हैं. अजीब विग्स उलझे हुए मिशन और बेवकूफी भरे डायलॉग्स फिल्म को हल्की फुल्की एंटरटेनर बनाते हैं. गोवा की रंगीन पृष्ठभूमि फिल्म के मिजाज को और मजेदार बनाती है.
हैप्पी पटेल की कहानी में क्या है खास
फिल्म की कहानी एक बेहद अजीब जासूस हैप्पी पटेल के इर्द गिर्द घूमती है. हैप्पी MI7 की परीक्षा में सात बार फेल हो चुका है. जब उसका करियर खत्म होता नजर आता है तब उसे एक आखिरी मिशन दिया जाता है. उसे बताया जाता है कि वह असल में भारत से है और उसे गोवा भेजा जाता है ताकि वह वहां स्थानीय लोगों में घुल मिल सके. इसके बाद उसकी जिंदगी पूरी तरह उलट पुलट हो जाती है.
गोवा पहुंचने के बाद हैप्पी की मुलाकात मिथिला पालकर के किरदार से होती है जो उसकी लव इंटरेस्ट है. लेकिन यह रिश्ता उतना सीधा नहीं जितना दिखता है. वहीं मोना सिंह फिल्म में मुख्य विलेन मामा का किरदार निभा रही हैं. उनका लुक और अंदाज ट्रेलर में सबसे अलग नजर आता है और कहानी में बड़ा ट्विस्ट लाता है.
इमरान खान की वापसी ने लूटी महफिल
ट्रेलर का सबसे बड़ा सरप्राइज इमरान खान की एंट्री है. वह करीब एक दशक बाद फिल्मों में वापसी कर रहे हैं. इससे पहले वह 2015 में कट्टी बट्टी में नजर आए थे. दिलचस्प बात यह है कि इमरान और वीर दास एक बार फिर दिल्ली बेली के बाद साथ दिखेंगे. फैंस के लिए यह वापसी बेहद खास मानी जा रही है.
ट्रेलर के आखिरी पलों में आमिर खान का कैमियो दिखाई देता है. उनका अवतार पूरी तरह अलग और मजेदार है. वीर दास इमरान खान और आमिर खान तीनों के अजीब विग्स दर्शकों को हंसाने में कामयाब रहते हैं. यह कैमियो फिल्म के लिए बड़ा प्लस पॉइंट माना जा रहा है.