House Arrest Controversy: विवाद में फंसे एजाज खान की बढ़ी मुश्किलें, मुंबई की अंबोली पुलिस ने पूछताछ के लिए बुलाया

Published on: 05 May 2025 | Author: Antima Pal
House Arrest Controversy: उल्लू ऐप के हाउस अरेस्ट विवाद में नया अपडेट आया है. सोमवार को मुंबई की अंबोली पुलिस ने शो के होस्ट एजाज खान और उल्लू ऐप के मालिक विभु अग्रवाल को समन भेजा है. पुलिस ने एजाज खान और उल्लू ऐप के मालिक को जांच अधिकारी के सामने पेश होकर अपना बयान दर्ज कराने के लिए समन भेजा है.
विवाद में फंसे एजाज खान की बढ़ी मुश्किलें
आपको बता दें कि इस शो पर अश्लील कंटेट परोसने का आरोप है, जिसके बाद अंबोली पुलिस ने वीएचपी कार्यकर्ता की शिकायत के आधार पर एफआईआर दर्ज की है. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस ने इस मामले में उल्लू ऐप के मैनेजर का बयान दर्ज किया है.
अंबोली पुलिस ने पूछताछ के लिए बुलाया
यहां यह ध्यान देने वाली बात है कि खान लंबे समय से विवादों से जुड़े रहे हैं और हाउस अरेस्ट वेब शो ने उन्हें गलत कारणों से फिर से सुर्खियों में ला दिया है. उल्लू ऐप पर प्रसारित इस शो की राजनीतिक और सामाजिक समूहों ने आलोचना की है, जिन्होंने इसके कंटेट को अश्लील करार दिया है और सरकार से कार्रवाई की मांग की है. एजाज खान और उल्लू ऐप के सीईओ विभु अग्रवाल दोनों के खिलाफ पहले ही एफआईआर दर्ज की जा चुकी है, जिसके कारण प्लेटफॉर्म से हाउस अरेस्ट के सभी एपिसोड हटा दिए गए हैं.
शो के वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल
विवाद तब और बढ़ गया जब शो के वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो गए, जिसमें एजाज खान कथित तौर पर महिला प्रतियोगियों को कपड़े उतारने और कैमरे पर पुरुष प्रतिभागियों के साथ अंतरंग पोज देने के लिए कह रहे थ. इन दृश्यों ने लोगों में गुस्सा पैदा कर दिया, जिसकी वजह से राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) ने एजाज खान और विभु अग्रवाल दोनों को समन जारी किया है.