Jaat OTT Release Date: सनी देओल स्टारर जाट ओटीटी पर धमाल मचाने को तैयार, कहां,कब और कैसे देख सकेंगे फिल्म?

Published on: 15 May 2025 | Author: Babli Rautela
Jaat OTT Release Date: सनी देओल और रणदीप हुड्डा स्टारर 'जाट' 10 अप्रैल, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और इसने दर्शकों का खूब प्यार बटोरा. यह 2025 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्मों में से एक है. अब फैंस के लिए खुशखबरी यह है कि 'जाट' की ओटीटी रिलीज डेट कन्फर्म हो गई है. रिपोर्ट्स के अनुसार, यह फिल्म 5 जून, 2025 से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी. नेटफ्लिक्स ने फिल्म के डिजिटल राइट्स थिएट्रिकल रिलीज के तुरंत बाद हासिल कर लिए थे, और अब यह घर बैठे दर्शकों के लिए उपलब्ध होगी.
'जाट' को 100 करोड़ रुपये के बजट में बनाया गया था. फिल्म ने भारत में 88.43 करोड़ रुपये और वर्ल्डवाइड 118.55 करोड़ रुपये की कमाई की. यह सनी देओल की 'गदर 2' के बाद दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है. पहले तीन दिनों में इसने 25 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन किया, जिसमें ओपनिंग डे पर 9.50 करोड़ रुपये, दूसरे दिन 7 करोड़ रुपये, और तीसरे दिन 10 करोड़ रुपये शामिल हैं.
ओटीटी पर हुई जाट की एंट्री
'जाट' एक साउथ स्टाइल की एक्शन थ्रिलर है, जिसे गोपीचंद मालिनेनी ने लिखा और डायरेक्ट किया है. यह उनकी हिंदी सिनेमा में पहली फिल्म है. कहानी एक काल्पनिक गांव में सेट है, जहां रणदीप हुड्डा का किरदार, रणतुंगा, एक क्रूर अपराधी के रूप में आतंक मचाता है.
सनी देओल, ब्रिगेडियर बलदेव प्रताप सिंह (जाट रेजिमेंट) के रूप में, एक रहस्यमयी व्यक्ति हैं, जो गाँव में न्याय बहाल करने के लिए रणतुंगा से टक्कर लेते हैं. फिल्म में सनी के दमदार डायलॉग्स, जैसे 'ये ढाई किलो के हाथ की ताकत पूरा नॉर्थ देख चुका है, अब साउथ देखेगा,' ने दर्शकों को झूमने पर मजबूर किया.
फिल्म की स्टार कास्ट
फिल्म में सनी देओल और रणदीप हुड्डा के अलावा रेजिना कैसांद्रा, सैयामी खेर, विनीत कुमार सिंह, जगपति बाबू, राम्या कृष्णन, जरीना वहाब, पी. रविशंकर, और बबलू पृथ्वीराज जैसे कलाकार हैं. संगीत एस. थमन ने दिया है, जबकि सिनेमैटोग्राफी रिषी पंजाबी और एडिटिंग नवीन नूली ने की है.