Mothers Day 2025: करीना कपूर से लेकर सोनू निगम तक, बॉलीवुड के इन सितारों ने ऐसे किया मां को मदर्स डे विश

Published on: 11 May 2025 | Author: Antima Pal
Mothers Day 2025: आज पूरी दुनिया में मदर्स डे का जश्न मनाया जा रहा है. बॉलीवुड सेलेब्स भी इस खास दिन पर अपनी मां के लिए पोस्ट शेयर कर रहे हैं. इंडस्ट्री के पॉपुलर सितारों में से एक करीना कपूर से लेकर सोनू निगम तक ने मदर डे स्पेशल पर अपनी-अपनी मां पर प्यार लुटाते हुए और उनकी तस्वीर शेयर करते हुए खास कैप्शन दिया है.
बॉलीवुड के इन सितारों ने ऐसे किया मां को मदर्स डे विश
करीना ने बताया कि कैसे उनकी मां ने उन्हें स्वतंत्रता का मूल्य सिखाया. उन्होंने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा- 'मुझे वास्तव में याद नहीं है कि बचपन में पैसा जरूरी था या नहीं, लेकिन अच्छे कपड़े खरीदना हमेशा जरूरी था.' उन्होंने अपनी मां द्वारा दिए गए एक जरूरी सबक को जोड़ने से पहले कहा- 'जब आप एक अभिनेता बन जाते हैं तो अपने पास पैसा रखें.'

'हमेशा मुझे अपने पैरों पर खड़े होने के लिए कहा'
एक्ट्रेस ने आगे पोस्ट में लिखा- 'उन्होंने हमेशा मुझे अपने पैरों पर खड़े होने और अपने माता-पिता पर निर्भर नहीं रहने के लिए कहा है. आत्मनिर्भरता पर यह जोर उनके छोटे सालों में भी निरंतर था. मेरी किशोरावस्था में भी यह बुनियादी जरूरतों, बुनियादी चीजों के बारे में था. मां ऐसी ही थीं.'
सोनू निगम ने मां पर लुटाया प्यार
हाल ही में गायक सोनू निगम ने गढ़वाल से ताल्लुक रखने वाली अपनी दिवंगत मां शोभा निगम की याद में शोभा निगम फाउंडेशन की स्थापना की घोषणा की है. इस महत्वपूर्ण प्रयास में उनके साथ उनकी बहन मीनल निगम और पारिवारिक मित्र अनुषा श्रीनिवासन भी शामिल हैं.
For Ma. For Matrubhoomi.
— Smriti Z Irani (@smritiirani) May 11, 2025
On this #MothersDay, as we celebrate love and life, spare a prayer for those mothers who raised warriors—only to let them go.
Mothers who kissed their children goodbye so that ours may come home safe.
Mothers who live with silence where laughter once… pic.twitter.com/5f15y55k7Q
'उनकी दयालुता की कोई सीमा नहीं'
सोनू ने कहा कि उनकी मां ने हमेशा दूसरों को खुद से पहले रखा और उनकी दयालुता की कोई सीमा नहीं थी. उनका दिल बहुत बड़ा था. उनके पास सबके लिए जगह थी, वह सिर्फ हमारे परिवार के लिए ही नहीं, बल्कि उनके रास्ते में आने वाले कई अन्य लोगों के लिए भी शक्ति का स्तंभ थीं. आप जानते हैं उनमें हर किसी को महसूस कराने और सुनने की अद्भुत क्षमता थी. हम उम्मीद करते हैं कि इस फाउंडेशन का ऐसा ही प्रभाव होगा.