Paresh Rawal Friend: एक साथ की 20 फिल्में... फिर भी क्यों इस एक्टर को दोस्त नहीं मानते परेश रावल?

Published on: 28 Apr 2025 | Author: Babli Rautela
Paresh Rawal Friend: बॉलीवुड के जाने-माने एक्टर परेश रावल और अक्षय कुमार ने एक साथ कई हिट फिल्मों में काम किया है. दोनों की सुपरहिट फिल्मों में हेरा फेरी, वेलकम, और ओएमजी, ओह माय गॉड जैसी फिल्में शामिल हैं. दोनों की जोड़ी को हमेशा बड़े पर्दे पर हंसी के पल पैदा करते हुए देखा गया है. हालांकि, हाल ही में एक इंटरव्यू में परेश रावल ने खुलासा किया कि उनके लिए अक्षय कुमार सिर्फ सहकर्मी हैं, न कि दोस्त.
लल्लनटॉप से बात करते हुए, जब परेश से पूछा गया कि क्या अक्षय उनके दोस्त हैं, तो एक्टर ने कहा, 'हां, फिल्म इंडस्ट्री में सहकर्मी होते हैं, थिएटर में दोस्त होते हैं, और स्कूल में जिगर जान दोस्त होते हैं. लेकिन फिल्म के अंदर सहकर्मी होते हैं.' उन्होंने यह भी कहा कि अक्षय कुमार उनके सहकर्मी हैं, न कि उनके दोस्त.
परेश रावल ने क्यों अक्षय कुमार बताया सहकर्मी
परेश ने साफ किया कि जिनसे वह सच्चे दोस्ती का रिश्ता रखते हैं, वे ओम पुरी, नसीरुद्दीन शाह और जॉनी लीवर जैसे दिग्गज एक्टर थे. उन्होंने कहा, 'मेरे दोस्त जिनको मैं सम्मान से बोल सकता हूं, वे ओम पुरी साहब थे, नसीर भाई हैं, जॉनी लीवर हैं. ये हैं जिनको मैं दोस्त बोल सकता हूं.'
जब अक्षय कुमार के एक साल में कई फिल्मों में काम करने को लेकर सवाल उठे, तो परेश रावल ने अक्षय का बचाव करते हुए कहा, 'अगर वह इतनी सारी फिल्में करते हैं तो आपको क्या परेशानी है? एक निर्माता के तौर पर, मैं किसी एक्टर को तभी साइन करूंगा जब मैं उसमें लगाए गए पैसे का हिसाब दे सकूं. उसे बस काम करना पसंद है. वह तस्करी, शराब की तस्करी, ड्रग्स बेचना या जुआ नहीं कर रहा है. वह बस जितना संभव हो उतना काम कर रहा है. और सबसे जरूरी बात यह है कि उसकी फिल्में हजारों लोगों को रोजगार का जरिया भी हैं. समस्या कहां है?'
अक्षय कुमार और परेश रावल का वर्कफ्रंट
काम की बात करें तो परेश और अक्षय के फैंस के लिए अच्छी खबर यह है कि वे दोनों जल्द ही कई फिल्मों में साथ नजर आएंगे. इस जोड़ी को प्रियदर्शन की आने वाली फिल्म 'भूत बंगला' और मोस्ट अवेटेड 'हेरा फेरी 3' में फिर से स्क्रीन शेयर करते हुए देखा जाएगा. इसके अलावा, दोनों एक्टरओं के पास 'वेलकम टू द जंगल' जैसी फिल्म भी है, जिसमें राजपाल यादव, तुषार कपूर, श्रेयस तलपड़े, रवीना टंडन, जैकलीन फर्नांडीज, और दिशा पटानी भी अहम किरदार में हैं. यह फिल्म इस साल के अंत में रिलीज होने वाली है.