Raid 2 Collection Day 14: 'हिट 3' और 'रेट्रो' के बीच भी धड़ल्ले से नोट छाप रही 'रेड 2', 14वें दिन बटोरे इतने करोड़

Published on: 15 May 2025 | Author: Antima Pal
Raid 2 Box Office Collection Day 14: अजय देवगन की क्राइम थ्रिलर फिल्म 'रेड 2' बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. रिलीज के 13वें दिन भी फिल्म ने शानदार परफॉर्म करते हुए दर्शकों का दिल जीता. नानी की 'हिट 3' और सूर्या की 'रेट्रो' जैसी बड़ी फिल्मों के बीच 'रेड 2' ने अपनी मजबूत पकड़ बनाए रखी है. सैकनिल्क के मुताबिक 'रेड 2' ने 14वें दिन भारत में करीब 3.35 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है, जिसके बाद फिल्म की टोटल कमाई 133.45 करोड़ रुपये हो गई है.
'हिट 3' और 'रेट्रो' के बीच भी धड़ल्ले से नोट छाप रही 'रेड 2'
‘रेड 2’ ने पहले 13 दिनों में 129.6 करोड़ रुपये का शानदार कलेक्शन किया था. 14वें दिन की कमाई के साथ यह फिल्म अब 133.45 करोड़ के करीब पहुंच गई है. फिल्म को मजदूर दिवस और महाराष्ट्र दिवस की छुट्टियों का फायदा मिला, जिसने इसके शुरुआती कलेक्शन को बढ़ावा दिया. राज कुमार गुप्ता के निर्देशन में बनी 'रेड 2' में अजय देवगन ने एक बार फिर आईआरएस अधिकारी अमय पटनायक के किरदार में दिखाई दिए है, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया है. रितेश देशमुख के विलेन के किरदार ने भी कहानी में रोमांच जोड़ा.
14वें दिन बटोरे इतने करोड़
'हिट 3' और 'रेट्रो' के साथ रिलीज होने के बावजूद 'रेड 2' ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी बादशाहत कायम रखी. जहां 'हिट 3' ने 12वें दिन केवल 0.8 करोड़ और 'रेट्रो' ने 0.61 करोड़ रुपये कमाए, वहीं 'रेड 2' ने इन दोनों को पीछे छोड़ दिया. फिल्म ने ना केवल भारत में, बल्कि विदेशों में भी अच्छा परफॉर्म किया है.
'रेड 2' ने दुनियाभर में कर लिया इतना कलेक्शन
अजय देवगन की इस फिल्म की सफलता का क्रेडिट इसकी मजबूत स्टोरी, दमदार एक्टिंग और बेहतरीन निर्देशन को जाता है. दर्शकों और समीक्षकों ने 'रेड 2' को जबरदस्त रिस्पॉन्स दिया है. सोशल मीडिया पर भी फिल्म की तारीफ हो रही है, जहां फैंस इसे 'सीक्वल किंग' अजय देवगन की एक और हिट बता रहे हैं. दुनियाभर में इस फिल्म ने 150 करोड़ छाप लिए है. बता दें कि यह फिल्म 48 करोड़ रुपये की लागत में बनी है. अब देखना होगा कि क्या यह फिल्म अजय की सुपरहिट 'तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर'को टक्कर दे पाएगी या नहीं.