पाकिस्तान में अहमदिया मुसलमानों के कब्रिस्तान पर हमला, 100 से ज्यादा कब्रों को अपवित्र किया गया

Published on: 15 May 2025 | Author: Sagar Bhardwaj
पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में अल्पसंख्यक अहमदिया समुदाय की लगभग 100 कब्रों को अपवित्र किया गया है. पुलिस ने गुरुवार को यह जानकारी दी. इस घटना के बाद इस साल पूरे पाकिस्तान में अहमदिया मुसलमानों की अपवित्र की गईं कब्रों की संख्या 250 हो अधिक हो गयी है.
जमात-ए-अहमदिया पाकिस्तान के प्रवक्ता आमिर महमूद ने कहा कि कट्टरपंथी इस्लामी पार्टी तहरीक-ए-लब्बैक पाकिस्तान (TLP) पर दो दिन पहले लाहौर से करीब 250 किमी दूर खुशाब जिले में अहमदिया कब्रों के पत्थर तोड़ने का संदेह है.
पुलिस ने शुरू की मामले की जांच
खुशाब जिले के मिट्ठा तुवाना पुलिस स्टेशन ने स्थानीय अहमदिया लोगों की शिकायत पर मामले की जांच शुरू कर दी है. महमूद ने कहा कि धार्मिक चरमपंथियों ने खुशाब जिले के रोडा में स्थित कब्रिस्तान में लगभग 100 अहमदी कब्रों के पत्थरों को तोड़ डाला. जब अहमदी समुदाय के कुछ सदस्यों ने उस कब्रिस्तान का दौरा किया तो पाया कि कुछ कब्रों के पत्थर टूटे हुए हैं.
महमूद ने कहा कि इससे स्पष्ट है कि टीएलपी के लोग स्थानीय अहमदिया निवासियों के खिलाफ नफरत फैलाने और हिंसा भड़काने में शामिल थे. उन्होंने आरोप लगाआ कि कुछ पुलिस अधिकारी स्थानीय अहमदियों से कुछ समय से इन कब्रों को खुद ही गिराने का दबाव बना रहे थे. हालांकि अहमदिया समुदाय ने ऐसा करने से इनकार कर दिया.
उन्होंने कहा कि स्थानीय अहमदिया निवासियों ने दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई के लिए जिला पुलिस अधिकारी (DPO) खुशाब को एक आवेदन सौंपा है.
इस साल 269 अहमदी कब्रों के अपवित्र किया गया
महमूद ने बताया कि इस साल अकेले पाकिस्तान में ही 11 अलग-अलग शहरों में 269 अहमदी कब्रों को अपवित्र किया गया. वहीं पिछले साल 21 अलग-अलग इलाकों में 319 अहमदी कब्रों को अपवित्र किया गया था. इस तरह की हरकतें पाकिस्तान को बदनाम कर रही हैं. उन्होंने कहा कि यह अफसोस की बात है कि इस तरह की तमाम घटनाओं के बाद भी संबंधित अधिकारी पीड़ितों को न्याय दिलाने में विफल रहे हैं.
पाकिस्तान में अहमदिया गैर मुस्लिम घोषित
बता दें कि पाकिस्तान की संसद ने 1974 में इस समुदाय को गैर-मुस्लिम घोषित कर दिया था. यही नहीं एक दशक बाद उन्हें खुद को मुसलमान कहने पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया था लेकिन अहमदिया खुल को मुसलमान मानते हैं.