Ravi Teja Father Death: साउथ फिल्म इंडस्ट्री में पसरा मातम, सुपरस्टार रवि तेजा के पिता का हुआ निधन, फैंस दे रहे श्रद्धांजलि

Published on: 16 Jul 2025 | Author: Antima Pal
Ravi Teja Father Death: साउथ सिनेमा के मशहूर अभिनेता रवि तेजा के घर में दुखों का पहाड़ टूट गया है. उनके पिता भूपतिराजू राजगोपाल राजू का 15 जुलाई मंगलवार की रात हैदराबाद में निधन हो गया. 90 वर्ष की उम्र में उन्होंने अंतिम सांस ली. राजगोपाल राजू जो पेशे से एक फार्मासिस्ट थे और आंध्र प्रदेश के जग्गमपेटा से थे, ने हमेशा सादगी भरा जीवन जिया. अपने बेटे की प्रसिद्धि के बावजूद वह सुर्खियों से दूर रहे. इस दुखद खबर ने साउथ फिल्म इंडस्ट्री और रवि तेजा के प्रशंसकों को गहरे शोक में डुबो दिया है.
साउथ फिल्म इंडस्ट्री में पसरा मातम
राजगोपाल राजू अपनी पत्नी राज्या लक्ष्मी और दो बेटों, रवि तेजा और रघु राजू के साथ हैदराबाद में रहते थे. उनके तीसरे बेटे, भारत राजू की कुछ साल पहले एक कार दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी और अब पिता के निधन ने परिवार को एक और बड़ा झटका दिया है. बताया जाता है कि राजगोपाल राजू कुछ समय से उम्र से संबंधित स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे थे. मंगलवार रात को उन्होंने रवि तेजा के हैदराबाद स्थित घर में शांतिपूर्ण तरीके से अंतिम सांस ली.
I am deeply saddened to hear about the passing of Ravi Teja's father, Raj Gopal Raju garu. I last met him on the sets of Waltair Veerayya. In this difficult time, I extend my heartfelt condolences to his family. I pray for his soul to rest in peace.
— Ramesh Bala (@rameshlaus) July 16, 2025
-Megastar Chiranjeevi
रवि तेजा, जिन्हें तेलुगु सिनेमा में 'मास महाराजा' के नाम से जाना जाता है, ने अपनी आगामी फिल्म 'मास जथारा' के काम को फिलहाल रोक दिया है. वह इस मुश्किल समय में अपने परिवार के साथ हैं और अंतिम संस्कार की तैयारियों में जुटे हैं. हालांकि रवि तेजा ने अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है, लेकिन सूत्रों के अनुसार वह इस नुकसान से गहरे सदमे में हैं.
फैंस दे रहे श्रद्धांजलि
तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री के कई बड़े सितारों और प्रशंसकों ने सोशल मीडिया पर अपनी संवेदनाएं जाहिर की हैं. मेगा स्टार चिरंजीवी ने लिखा, "रवि तेजा के पिता राजगोपाल राजू के निधन की खबर से गहरा दुख हुआ. मैं उनके परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं." फैंस भी रवि तेजा और उनके परिवार के लिए प्रार्थनाएं कर रहे हैं. अंतिम संस्कार की जानकारी जल्द शेयर की जाएगी. इस दुख की घड़ी में पूरा तेलुगु सिनेमा जगत रवि तेजा के साथ खड़ा है.