Salman Khan on Ceasefire: भारत-पाक सीजफायर पर ऐसा क्या बोले सलमान खान जो करनी पड़ गई डिलीट? यूजर्स बोले- शर्म करो

Published on: 11 May 2025 | Author: Babli Rautela
Salman Khan on Ceasefire: भारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध विराम की घोषणा के बाद सलमान खान ने शनिवार को एक्स पर ट्वीट किया, 'युद्ध विराम के लिए भगवान का शुक्र है...'. लेकिन, जल्द ही उन्होंने इस पोस्ट को डिलीट कर दिया. इस कदम ने सोशल मीडिया पर बवाल मचा दिया. नेटिजन्स ने सलमान को ट्रोल करना शुरू कर दिया. एक यूजर ने तंज कसते हुए लिखा, 'तथाकथित भाई... पिछले 4 दिनों में सिर्फ युद्ध विराम की चिंता थी. पोस्ट डिलीट की, लेकिन अब उनकी फिल्मों का बॉयकॉट जरूरी है.' सलमान के इस कदम ने उनके फैंस को भी निराश किया.
सलमान के ट्वीट डिलीट करने से यूजर्स और भड़क गए. एक एक्स यूजर ने लिखा, '#ऑपरेशन सिंदूर पर चुप रहने वाले सलमान ने युद्ध विराम पर ट्वीट किया और फिर डिलीट कर दिया. शर्मनाक!' दूसरे फैन ने कहा, '3 दिन बाद युद्ध विराम पर ट्वीट कर डिलीट करना गलत है. सलमान को भारत का समर्थन करना चाहिए था.' कई यूजर्स ने सलमान की ऑपरेशन सिंदूर और भारत-पाक तनाव पर चुप्पी पर सवाल उठाए. उनका मानना है कि सलमान ने संवेदनशील मुद्दे पर जल्दबाजी में ट्वीट किया.
पहलगाम हमले पर सलमान का दुख
पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर सलमान ने संवेदना जताते हुए लिखा, 'कश्मीर स्वर्ग से नरक बन रहा है. निर्दोषों को निशाना बनाया जा रहा है, मेरी संवेदनाएं पीड़ित परिवारों के साथ हैं.' लेकिन, उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर या युद्ध पर कोई टिप्पणी नहीं की. सलमान के ट्वीट डिलीट करने का कारण अस्पष्ट है. क्या यह युद्ध विराम उल्लंघन की खबरों से जुड़ा था? जवाब सिर्फ सलमान ही दे सकते हैं.
The so called bhai.....being human and what not.....in the last 4 days, all he could care for was about the ceasefire....
— Beingmyself (@Fewwordstoshare) May 10, 2025
He deleted the post but now we know what needs to be done to his movies .....#salmankhan #Ceasefire #IndiaPakistanWar pic.twitter.com/FjKiexcxVb
सोशल मीडिया पर सलमान खान
विवादों के बीच सलमान सोशल मीडिया पर सक्रिय हैं. 'सिकंदर' की रिलीज के बाद वे एक्स और इंस्टाग्राम पर तस्वीरें और वीडियो साझा कर रहे हैं. उनकी हालिया पोस्ट में वे स्विमिंग पूल में बिना शर्ट के नजर आए, जिसका कैप्शन था, 'ईलो जी सनम हम आ गए...'. यह विवाद सलमान के लिए नया सिरदर्द बन गया है. हालांकि एक्टर ने अभी तक न ही फैंस के किसी सवाल का जवाब दिया है न ही उन्होंने पोस्ट डिलीट करने की अपनी वजह साझा की है.