Santhosh Balaraj Death: 34 की उम्र में ही दुनिया छोड़ गए कन्नड़ अभिनेता संतोष बलराज, इस बीमारी के चलते गई जान

Published on: 05 Aug 2025 | Author: Antima Pal
Santhosh Balaraj Death: कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री के लिए एक दुखद खबर सामने आई है. युवा और होनहार अभिनेता संतोष बलराज का 34 साल की उम्र में निधन हो गया. वह जॉन्डिस से जूझ रहे थे और बेंगलुरु के सागर अपोलो अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था. 5 अगस्त, 2025 को सुबह करीब 9:45 बजे उन्होंने आईसीयू में अंतिम सांस ली. उनके निधन की खबर ने कन्नड़ सिनेमा के प्रशंसकों और इंडस्ट्री को गहरे सदमे में डाल दिया.
34 की उम्र में ही दुनिया छोड़ गए कन्नड़ अभिनेता संतोष बलराज
संतोष बलराज मशहूर फिल्म निर्माता अनेकल बलराज के बेटे थे, जिन्होंने 2003 में दर्शन अभिनीत सुपरहिट फिल्म 'करिया' का निर्माण किया था. अनेकल बलराज का निधन 2022 में एक सड़क दुर्घटना में हो गया था. संतोष अपने पीछे अपनी मां और छोटी बहन को छोड़ गए हैं. वह अविवाहित थे और मां के साथ रहते थे.
संतोष ने 2009 में फिल्म 'केम्पा' से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की, जिसमें उन्होंने मुख्य भूमिका निभाई. हालांकि उन्हें असली पहचान 2015 में रिलीज हुई फिल्म 'गणपा' से मिली. इस रोमांटिक क्राइम ड्रामा में उनके किरदार को दर्शकों ने खूब सराहा. फिल्म जिसे प्रभु श्रीनिवास ने डायरेक्ट किया था, बेंगलुरु के अंडरवर्ल्ड की कहानी थी और इसे सुपरहिट का दर्जा मिला. इसके बाद 2017 में रिलीज हुई 'करिया 2' ने उनकी लोकप्रियता को और बढ़ाया. यह फिल्म उनके पिता की प्रोडक्शन कंपनी, संतोष एंटरप्राइजेज, के बैनर तले बनी थी और इसमें अजय घोष, मयूरी क्यातारी जैसे कलाकार थे.
इन फिल्मों में किया काम
संतोष ने 'ओलविना ओले' (2012) और 'जन्म' (2013) जैसी फिल्मों में भी काम किया. 'ओलविना ओले' में उनकी एक्टिंग को खूब तारीफ मिली, जो ऑनर किलिंग के संवेदनशील विषय पर आधारित थी. 2024 में उनकी आखिरी फिल्म 'सत्यम' रिलीज हुई थी. वह सुमंत क्रांति की फिल्म 'बर्कली' में भी नजर आए, जो अभी रिलीज नहीं हुई है. संतोष के निधन से कन्नड़ सिनेमा ने एक उभरता सितारा खो दिया. सोशल मीडिया पर फैंस उनके लिए श्रद्धांजलि दे रहे हैं. उनकी फिल्में और किरदार हमेशा दर्शकों के दिलों में जिंदा रहेंगे.