Sonam Kapoor Wedding Anniversary: शादी की सालगिरह पर सोनम कपूर ने फैंस को दिया सरप्राइज, बेटे वायु का फेस किया रिवील

Published on: 08 May 2025 | Author: Antima Pal
Sonam Kapoor Wedding Anniversary: सोनम कपूर और आनंद आहूजा बॉलीवुड के सबसे पावरपुल कपल्स में से एक हैं. दोनों ने 8 मई साल 2018 में शादी की थी. आज सोनम और आनंद अपनी सातवीं सालगिरह सेलिब्रेट कर रहे हैं. इस अवसर पर सोनम ने अपने बेटे वायु का चेहरा पहली बार वर्चुअल दुनिया के दिखाया जो 2022 में उसके जन्म के बाद से पहली बार सामने आया है.
शादी की सालगिरह पर सोनम कपूर ने फैंस को दिया सरप्राइज
सोनम कपूर ने बेटे वायु का चेहरा दिखाया कई शानदार तस्वीरें शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा- 'बिल्कुल कोई भी आपकी तुलना नहीं कर सकता, मेरे जीवन का प्यार आनंद...हैप्पी एनिवर्सरी.' साल 2024 में सोनम ने 2019 में 'द ज़ोया फैक्टर' के बाद अपनी एक्टिंग वापसी के लिए कंफर्मेशन दी थी.
उन्होंने एक बयान में कहा था कि 'मैं अपनी प्रेग्नेंसी के बाद फिर से कैमरे का सामना करने के लिए बेहद एक्साइटेड हूं. मुझे एक एक्टर बनना पसंद है और मुझे अपने पेशे के ज़रिए कई दिलचस्प किरदार निभाना पसंद है. इंसान मुझे आकर्षित करते हैं और मुझे अलग-अलग तरह के किरदार निभाना पसंद है. मैं अपनी अगली फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रही हूं.'
सोशल मीडिया से बेटे को दूर रखती हैं एक्ट्रेस
उन्होंने कहा 'मैं अगले साल की शुरुआत में सेट पर लौटूंगी. इस प्रोजेक्ट का विवरण फिलहाल लॉक हो रहा है, इसलिए घोषणा होने तक मैं विस्तार से बात नहीं कर पाऊंगी. यह एक बड़ा प्रोजेक्ट है. अभी मैं इतना ही कह सकती हूं.' सोनम ने वायु को सोशल मीडिया से दूर रखा था. लंबे इंतजार के बाद उन्होंने एक तस्वीर पोस्ट की जिसमें उनका चेहरा दिखाई दे रहा था.
शादी की सालगिरह पर सोनम कपूर ने फैंस को दिया सरप्राइज
साल 2024 में उनके दूसरे जन्मदिन पर अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर एक नोट में लिखा था- 'मेरा बच्चा आज दो साल का हो गया!!! हमारे प्यारे, प्यारे वायु को दूसरे जन्मदिन की शुभकामनाएं! आपने हमारे जीवन को बहुत खुशी, हंसी से भर दिया है. आपने हमारी दुनिया में बहुत रोशनी और खुशी लाई है, हर पल को और अधिक खूबसूरत और हर रिश्ते को मजबूत बनाया है.'