Thug Life OTT Release Date: OTT पर रिलीज हुई कमल हासन की 'ठग लाइफ', जानें कहां देख पाएंगे कमल हासन और मणिरत्नम की फिल्म

Published on: 03 Jul 2025 | Author: Babli Rautela
Thug Life OTT Release Date: कमल हासन और मणिरत्नम की फिल्म ठग लाइफ 5 जून 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, लेकिन यह बॉक्स ऑफिस पर उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी. 200 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने भारत में 48 करोड़ रुपये और विश्वव्यापी स्तर पर 97.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया, जिससे यह निर्माताओं के लिए घाटे का सौदा रही. कन्नड़-तेलुगु भाषा विवाद और कमल हासन के कन्नड़ भाषा पर विवादित बयान के कारण फिल्म कर्नाटक में रिलीज नहीं हो सकी, जिससे 7-12 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ.
शुरुआत में मेकर्स ने 8 हफ्ते (56 दिन) की थिएट्रिकल विंडो की योजना बनाई थी, लेकिन खराब प्रदर्शन के कारण फिल्म को 4 हफ्तों में ही नेटफ्लिक्स पर रिलीज कर दिया गया. इस जल्दबाजी के चलते मल्टीप्लेक्स चेन ने निर्माताओं पर 25 लाख रुपये का जुर्माना लगाया. इसके अलावा, नेटफ्लिक्स ने शुरुआती 130 करोड़ रुपये की डील को 110 करोड़ रुपये में फाइनल किया, जिससे निर्माताओं को और नुकसान हुआ.
गैंगस्टर एक्शन ड्रामा है ठग लाइफ
ठग लाइफ एक गैंगस्टर एक्शन ड्रामा है, जो दिल्ली के अंडरवर्ल्ड में सेट है. कमल हासन ने रंगराया शक्तिवेल, एक खूंखार माफिया डॉन का किरदार निभाया है, जो अमरन (सिलंबरासन टीआर) को गोद लेता है. कहानी विश्वासघात, बदले और सत्ता के खेल पर आधारित है. फिल्म में त्रिशा कृष्णन, ऐश्वर्या लक्ष्मी, अभिरामी, जोजू जॉर्ज, अशोक सेलवन, अली फजल, सान्या मल्होत्रा और नासर जैसे सितारे अहम भूमिकाओं में हैं. फिल्म का निर्देशन मणिरत्नम ने किया है, जिन्होंने कमल हासन के साथ 1987 की नायकन के बाद पहली बार सहयोग किया. संगीत एआर रहमान का है, और छायांकन रवि के. चंद्रन ने किया.
क्या देखें?
हालांकि फिल्म को मिश्रित समीक्षाएं मिलीं और दूसरा हाफ कमजोर बताया गया, कमल हासन के दमदार अभिनय और मणिरत्नम के कुछ शानदार एक्शन दृश्यों के लिए इसे देखा जा सकता है. ओटीटी पर यह उन दर्शकों के लिए मौका है, जो सिनेमाघरों में इसे देखने से चूक गए. नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध इस फिल्म को आप हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम में देख सकते हैं.